हिंदू धर्म में वापसी चाहता है सलीम, शिकायत कर जताया था जान को खतरा, नहीं मिली सुरक्षा
यूपी के शामली में एक युवक ने परिवार सहित हिंदू धर्म में वापसी करने की इच्छा व्यक्त करने पर मोहल्लेवासियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी सुरक्षा नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया गया, उन्होंने लिखित में युवक के धर्म बदलने पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई है। मोहल्ला सरवरपीर कॉलोनी निवासी सलीम (वर्तमान नाम) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका जन्म हिंदू समाज में हुआ था। उस समय उसका नाम सुशील था। माता-पिता के निधन के बाद उसे ट्रक चालक सबदर ने अपने पास रख लिया था और उसका नाम सलीम रख दिया था। 
सलीम के मुताबिक वह अब अपने हिंदू धर्म में वापसी करना चाहता है, लेकिन मोहल्ले के लोग उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वह और उनका परिवार दहशत में है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image