हाईवे पर सांड़ की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई घायल
आगरा-दिल्ली हाईवे पर सांड़ की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि साथ रहा भाई घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरपुरा, जगदीशपुरा निवासी रोहन और उसका भाई मोहन बाइक से मंगलवार की शाम मथुरा की ओर जा रहे थे।
रुनकता बरौला कंपनी के पास हाईवे पर घूम रहे सांड़ ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित हुई बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई घायल हो गए। इलाज के दौरान रोहन (52) की मौत हो गई।
लोहा करेरा में मंगलवार की शाम खेत की ओर जा रही महिला अनान देवी बंदरों के हमले में घायल हो गई। उनकी चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने उसकी जान बचा

 बिचपुरी मार्ग पर गांव सदरवन के पास बुधवार दोपहर को सड़क पर बाइक के आगे एक मोर के आने से हादसा हो गया। मोर को चपेट में लेने के बाद बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे गौरव सिंह की मौत हो गई, जबकि रास्ते में लिफ्ट लेकर बैठा युवक मोहित घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगला अक्खे, पथौली निवासी दूध विक्रेता विजयपाल उर्फ पप्पू का बेटा गौरव सिंह (21) बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। परिजनों ने बताया कि गौरव बुधवार सुबह गांव नागर में रहने वाले अपने फूफा कृष्णवीर के घर गया था। दोपहर दो बजे बुलेट बाइक से वापस आ रहा था। गांव सदरवन के पास मोहित पुत्र वीरी सिंह लिफ्ट लेकर गौरव की बाइक पर बैठ गया।
सदरवन गांव में ही सड़क पर अचानक एक मोर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मोर को बचाने के लिए गौरव ने प्रयास किया, लेकिन मोर से बाइक टकरा गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के पेड़ में जा घुसी। हादसे में चोट लगने से गौरव की मौत हो गई। वहीं मोहित घायल हो गया। उधर, मोर भी मर गया।



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं