हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस में निकले नबी के बंदे

मुरादाबाद। ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस है, मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन है आज। गूंजे कही पर शंख कही पर अजान हो, जब फिक्र-ए- एकता हो तो हिंदुस्तान हो। यौमे पैदाइश के दिन महानगर की सड़के सज गईं। हुजूर की आमद पर नाते पाक भी हुईं। मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। जीआईसी चौराहा से शुरू हुआ जुलूस दीवान के बाजार पर भव्यता के साथ खत्म हुआ।


जीआईसी चौराहा पर शहर इमाम हजरत सैय्यद मासूम अली आजाद, शिया इमाम मौलाना तुरावी, डीएम राकेश कुमार, एसएसपी अमित पाठक, विधायक देहात हाजी इकराम कुरैशी की मौजूदगी में ईद-ए-मिलादुन्नबी की बधाई लोगों को दी गई। यौमे पैदाइश के इस दिन अमन चैन और सौहार्द का परिचय देने की अपील धर्मगुरुओं की तरफ से की गई।
अतर की नमाज के बाद पुराने शहर में जीआईसी चौराहा से मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकला गया। बड़े पैमाने पर लोग जुलूस का हिस्सा बने। यह जुलूस मंडी चौक, अमरोहा गेट, टाउन हॉल, लाल मस्जिद, तहसील स्कूल होते हुए दीवान की बाजार पर पहुंचकर खत्म हुआ। धर्मगुरुओं के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद के जन्म इसी दिन हुआ था। इस जुलूस में हाथों में तिरंगा लिए हुए नबी के बंदे चले। तरह-तरह की वेशभूषा में सजे बच्चे इस जुलूस का आकर्षण का केंद्र रहे।
संगीनों के साए में निकला जुलूस
ईद-ए-मिलादुन्नबी अयोध्या मसले पर सुनवाई के फैसले आने के तुरंत बाद पड़ा। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया। जुलूस के रूट पर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रखी गई। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया। जुलूस में दोनों तरफ पुलिस चलती रही।
घर-घर बांटी गई नियाज, हुए लंगर
ईद ए मिलादुन्नबी पर लोगों ने घरों में मोहम्मद साहब को याद किया। सूजी का हलवा, मिठाई और पूड़ी घरों में बांटकर खुशी का इजहार किया। जगह-जगह लंगर के आयोजन किए गए।
मदीने से सांसद ने लोगों की दी बधाई
ईद ए मिलादुन्नबी पर सांसद डॉ. एसटी हसन ने मोबाइल पर लोगों को बधाई दी। दरअसल वह उमरा करने मक्का मदीना गए हुए हैं। मोबाइल पर उनके भाई डॉ. एसएम हसन ने जीआईसी ग्राउंड के आयोजन पर मोबाइल के जरिए सभी को सांसद की बधाई सुनाई।