गोशाला हाउसफुल है! पड़ोसी गांव के आवारा जानवर चट कर गए 90 बीघा फसल

हमीरपुर के राठ मेें सरसई गांव में अन्ना मवेशियों ने 90  बीघा फसल चट कर डाली। दो दिनों से खेतों को रौंद रहे अन्ना मवेशियों से परेशान होकर किसानों ने गुरुवार को जलालपुर मार्ग जाम कर दिया। दो घंटे चले घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ला ने मवेशियों के प्रबंधन के लिए प्रधान की अध्यक्षता में 20 सदस्यीय समिति गठित की है।


गांव में घूमने वाले सभी मवेशियों को गोशाला में बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधान प्रतिनिधि राकेश पालीवाल का कहना है कि गांव की गोशाला में पहले से ही 125 मवेशी बंद हैं, जबकि उसकी क्षमता 117 है। प्रधान का तर्क है कि गांव के सारे अन्ना मवेशी गोशाला में बंद हैं। दूसरे गांवों से आकर अन्ना मवेशी ग्रामीणों की फसलें चौपट कर रहे हैं।
राठ जलालपुर मार्ग जाम होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जाम में स्कूली वाहन फंसने से बच्चों को दिक्कत हुई। मरीज को लेकर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। मरीज के परिजनों द्वारा मिन्नतें करने पर एंबुलेंस को निकलने दिया गया। करीब दो घंटे तक लगे जाम से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image