गोशाला हाउसफुल है! पड़ोसी गांव के आवारा जानवर चट कर गए 90 बीघा फसल

हमीरपुर के राठ मेें सरसई गांव में अन्ना मवेशियों ने 90  बीघा फसल चट कर डाली। दो दिनों से खेतों को रौंद रहे अन्ना मवेशियों से परेशान होकर किसानों ने गुरुवार को जलालपुर मार्ग जाम कर दिया। दो घंटे चले घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ला ने मवेशियों के प्रबंधन के लिए प्रधान की अध्यक्षता में 20 सदस्यीय समिति गठित की है।


गांव में घूमने वाले सभी मवेशियों को गोशाला में बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधान प्रतिनिधि राकेश पालीवाल का कहना है कि गांव की गोशाला में पहले से ही 125 मवेशी बंद हैं, जबकि उसकी क्षमता 117 है। प्रधान का तर्क है कि गांव के सारे अन्ना मवेशी गोशाला में बंद हैं। दूसरे गांवों से आकर अन्ना मवेशी ग्रामीणों की फसलें चौपट कर रहे हैं।
राठ जलालपुर मार्ग जाम होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जाम में स्कूली वाहन फंसने से बच्चों को दिक्कत हुई। मरीज को लेकर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। मरीज के परिजनों द्वारा मिन्नतें करने पर एंबुलेंस को निकलने दिया गया। करीब दो घंटे तक लगे जाम से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image