ईरानी पहलवान नहीं कर सके अपना चैलेंज पूरा, वजह बनी बारिश, भारतीय वरुण ने जीती ढाई लाख की कुश्ती
बागपत में बस स्टैंड के पास स्थित मैदान पर आयोजित दंगल में पहलवानों के मुकाबलों से दर्शक रोमांचित हो उठे। बारिश की बाधा के बावजूद नामी पहलवानों की कुश्ती ने दर्शकों को बांधे रखा। दंगल में सबसे बड़ी ढाई लाख की कुश्ती हिंद केसरी वरुण ने जीती। पहलवान वरुण ने मध्य प्रदेश के पहलवान अन्ना को पटखनी दी। ईरानी पहलवान भी कुश्ती के लिए मैदान पर उतरे मगर बारिश तेज होने के कारण उनकी कुश्ती बीच में ही रोकनी पड़ी और वह बराबरी पर छूटी।


एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान के पिता चौधरी महावीर सिंह की स्मृति में आयोजित 22वें दंगल का उद्घाटन सुभाष पहलवान ने पहलवानों के परिचय के साथ किया। इसके बाद पहलवानों के बीच कुश्तियां हुईं। ढाई लाख रुपये की इनामी कुश्ती हिंद केसरी वरुण बली और मध्यप्रदेश के पहलवान अन्ना के बीच हुई। इसमें वरुण बली ने आसानी से 



वहीं ईरानी पहलवान मोहम्मद हदी इस दंगल में सुभाष पहलवान के आमंत्रण पर आए थे। उन्होंने इस दंगल में कुश्ती लड़ने के लिए भारतीय पहलवानों को चुनौती दी थी। इसे पहलवान अजय गुर्जर, भारत केसरी वरुण बली ने सहर्ष स्वीकार किया। लेकिन ईरानी पहलवान मोहम्मद हदी की कुश्ती अजय गुर्जर के साथ हुई। यह कुश्ती ढाई लाख रुपये की इनामी कुश्ती थी। लेकिन अचानक शुरू तेज बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कुश्ती को बारिश के कारण बीच मे ही रोक दिया गया। 
इसके बाद कुश्ती को बराबर घोषित कर दिया गया। दंगल के रेफरी सतबीर खलीफा एवं श्रुति खलीफा रहें। आयोजक को सफल बनाने में कृष्णपाल प्रधान मलकपुर, इंद्रपाल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा डॉ. नीरज कौशिक, चंद्रवीर तोमर, राकेश जैन, विनोद पांचाल, मीडिया प्रभारी राजीव तोमर, पवन शर्मा, प्रभात तोमर, अमरजीत तोमर आदि का सहयोग रहा।




Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image