डॉ. फिरोज खान मामले में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए अब डैमेज कंट्रोल भी शुरू हुआ है। माना जा रहा है कि एसवीडीवी में विरोध शुरू होने के बाद अब फिरोज ने आयुर्वेद संकाय के सम्हिता विभाग में भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है और इसका साक्षात्कार भी 29 नवंबर को होना है।


सूत्रों की माने विश्वविद्यालय के ही कुछ लोग ऐसा चाहते हैं कि फिरोज प्रकरण का जैसे भी हो जल्द से जल्द पटाक्षेप होना चाहिए। ऐसे में फिरोज के आयुर्वेद संकाय में नियुक्ति के लिए आवेदन के बाद से ही वह इस पर नजर बनाए हैं। और तो और शार्ट लिस्ट वाली सूची में भी फिरोज का नाम सबसे ऊपर है।
विश्वविद्यालय की व्यवस्था से जुड़े लोग इस प्रयास में भी लगे हैं कि अगर फिरोज की नियुक्ति आयुर्वेद संकाय में हो जाती है तो एसवीडीवी के छात्रों का गुस्सा कम हो जाएग



उधर डॉ. फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ शनिवार को रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर छात्रों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा। इस बारे में बीएचयू के पीआरओ डॉ. राजेश सिंह का कहना है कि नियमानुसार कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार कहीं भी आवेदन कर सकता है।