डेंगू से छात्रा समेत दो की मौत, सीएमओ बोले- कराएंगे डेथ ऑडिट
बीकेटी में शनिवार देर रात डेंगू से छात्रा समेत दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, बीकेटी और इटौंजा की नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों में छह से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं
बीकेटी के मौर्य नगर निवासी मोबाइल दुकानदार आनंद कुमार सिंह (30) दो दिनों से डेंगू से पीड़ित थे।
उनका मड़ियांव के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात आनंद की मौत हो गई। वहीं, बीकेटी के कठवारा के किसान रामपाल साहू की बेटी शिल्पी (18) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसे तीन दिन से बुखार आ रहा था। शनिवार देर रात तेज बुखार आने पर परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने डेंगू होने की बात कहते हुए ट्रॉमा ले जाने की सलाह दी। केजीएमयू ले जाते वक्त शिल्पी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दो मरीजों की मौत की जानकारी मिली है। दोनों मामले की डेथ ऑडिट कराई जाएगी। - डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ 

एक सप्ताह से है प्रकोप


बीकेटी के कठवारा व इटौंजा महोना अमानीगंज बरगदी अचरा मऊ सहित कई गांवों में एक सप्ताह से डेंगू का प्रकोप है। छह लोग इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीकेटी-इटौंजा सीएचसी, राम सागर मिश्रा चिकित्सालय में डेंगू पीड़ितों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है।
वहीं, एसीएमओ डॉ. डीके बाजपेई ने मामला संज्ञान में न होने और जांच करा अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त कराने की बात कही है। उधर, सरोजनीनगर के बंथरा गांव में 12 से अधिक लोग एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं। प्लेटलेट्स बेहद कम आने पर ये सभी डेंगू का इलाज करा रहे हैं।
एक ही परिवार के रिंकू, अंश गुप्ता, राहुल गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता और काजल गुप्ता बुखार की चपेट में हैं। इसके अलावा मीठी गुप्ता व टिल्लू, बंथरा बाजार निवासी कुसुम सिंह, इंद्रपाल सिंह, अरुण चौरसिया व सुनैना चौरसिया, हमीरपुर निवासी पति-पत्नी राजू कोरी और पुष्पा कोरी भी बुखार से जूझ रहे हैं।



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image