डेंगू से छात्रा समेत दो की मौत, सीएमओ बोले- कराएंगे डेथ ऑडिट
बीकेटी में शनिवार देर रात डेंगू से छात्रा समेत दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, बीकेटी और इटौंजा की नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों में छह से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं
बीकेटी के मौर्य नगर निवासी मोबाइल दुकानदार आनंद कुमार सिंह (30) दो दिनों से डेंगू से पीड़ित थे।
उनका मड़ियांव के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात आनंद की मौत हो गई। वहीं, बीकेटी के कठवारा के किसान रामपाल साहू की बेटी शिल्पी (18) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसे तीन दिन से बुखार आ रहा था। शनिवार देर रात तेज बुखार आने पर परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने डेंगू होने की बात कहते हुए ट्रॉमा ले जाने की सलाह दी। केजीएमयू ले जाते वक्त शिल्पी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दो मरीजों की मौत की जानकारी मिली है। दोनों मामले की डेथ ऑडिट कराई जाएगी। - डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ 

एक सप्ताह से है प्रकोप


बीकेटी के कठवारा व इटौंजा महोना अमानीगंज बरगदी अचरा मऊ सहित कई गांवों में एक सप्ताह से डेंगू का प्रकोप है। छह लोग इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीकेटी-इटौंजा सीएचसी, राम सागर मिश्रा चिकित्सालय में डेंगू पीड़ितों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है।
वहीं, एसीएमओ डॉ. डीके बाजपेई ने मामला संज्ञान में न होने और जांच करा अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त कराने की बात कही है। उधर, सरोजनीनगर के बंथरा गांव में 12 से अधिक लोग एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं। प्लेटलेट्स बेहद कम आने पर ये सभी डेंगू का इलाज करा रहे हैं।
एक ही परिवार के रिंकू, अंश गुप्ता, राहुल गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता और काजल गुप्ता बुखार की चपेट में हैं। इसके अलावा मीठी गुप्ता व टिल्लू, बंथरा बाजार निवासी कुसुम सिंह, इंद्रपाल सिंह, अरुण चौरसिया व सुनैना चौरसिया, हमीरपुर निवासी पति-पत्नी राजू कोरी और पुष्पा कोरी भी बुखार से जूझ रहे हैं।



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image