उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के दीक्षांत समारोह में 27 हजार को मिलेगी उपाधि
गोल्ड मेडल पाने वाले 18 मेधावियों में 14 छात्राएं शामिल, अध्यक्षता राज्यपाल करेंगी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर को होगा। मुविवि के सरस्वती परिसर में होने वाले समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि विकास भारती संस्था रांची के सचिव अशोक भगत होंगे। अशोक समारोह में दीक्षांत भाषण देंगे। प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।
दीक्षांत समारोह में चांसलर गोल्ड मेडल नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की एमए सांख्यिकी की छात्रा दीक्षा चुग को प्रदान किया जाएगा। मुविवि की ओर से डॉक्टर ऑफ लॉज (एलएलडी) की मानद उपाधि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आशीष गौतम को प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 18 उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा, इनमें 14 छात्राएं शामिल हैं। समारोह में दिसंबर 2018 से जून 2019 के बीच परीक्षा पास करने वाले 27 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। उपाधि पाने वालों में 15555 छात्र एवं 11115 छात्राएं शामिल हैं।
बताया कि चांसलर मेडल के लिए चुनीं गईं दीक्षा चुग ने नोएडा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा से एमए सांख्यिकी की परीक्षा 87.53 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में पास की है।
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें शामिल होने के लिए 1300 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। उपाधि पाने वालों में नौ पीएचडी उपाधि पूरी करने वाले शोधार्थी शामिल हैं। बताया कि समारोह भारतीय परिधान में होगा, इसके लिए छात्रों के लिए धोती-कुर्ता, पाजामा एवं छात्राओं के लिए पीली साड़ी या सलवार सूट तय किया गया है।
स्नातकोत्तर वर्ग के टॉपर
स्नातकोत्तर वर्ग में पांच विद्या शाखाओं के टापर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मानविकी विद्या शाखा से एमए संस्कृत के छात्र रोहित कुमार शुक्ल, समाज विज्ञान विद्याशाखा से एमए राजनीतिशास्त्र की छात्रा साधना वर्मा, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा से एमकाम की छात्रा निधि गौतम, शिक्षा विद्याशाखा से एमए शिक्षाशास्त्र की छात्रा अंजूलता विश्वकर्मा एवं विज्ञान विद्या शाखा एमए सांख्यिकी की छात्रा दीक्षा चुग को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
स्नातक वर्ग में टॉपर
स्नातक वर्ग में विवि गोल्ड मेडल छह टापर्स को दिया जाएगा। मानविकी विद्या शाखा से बीए की छात्रा रिया वर्मा, समाज विज्ञान विद्या शाखा से बीए की छात्रा अनीता चौहान, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा से बीकॉम के छात्र अमरीश यादव, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्या शाखा से बीसीए के छात्र शिवम पांडेय, शिक्षा विद्या शाखा से बीएड की छात्रा हीरा तमकीन, विज्ञान विद्या शाखा से बीएससी की छात्रा अफसाना परवीन को प्रदान किया जायेगा।
दानदाता गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में पांच शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा। इसमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक बीएड की छात्रा हीरा तमकीन, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक बीए की छात्रा अनिता चौहान एवं एमए राजनीतिशास्त्र की छात्रा साधना वर्मा, प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक बीए की वीरांगी वर्मा तथा प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेघा स्वर्णपदक एमए दर्शनशास्त्र के छात्र प्रमोद कुमार सिंह को दिया जायेगा। विवि की ओर से एक नया दानदाता स्वर्ण पदक राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक एमए हिंदी की छात्रा प्रज्ञा यादव को दिया जाएगा।
गोल्ड मेडल पाने वाले 18 मेधावियों में 14 छात्राएं शामिल, अध्यक्षता राज्यपाल करेंगी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर को होगा। मुविवि के सरस्वती परिसर में होने वाले समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि विकास भारती संस्था रांची के सचिव अशोक भगत होंगे। अशोक समारोह में दीक्षांत भाषण देंगे। प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।
दीक्षांत समारोह में चांसलर गोल्ड मेडल नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की एमए सांख्यिकी की छात्रा दीक्षा चुग को प्रदान किया जाएगा। मुविवि की ओर से डॉक्टर ऑफ लॉज (एलएलडी) की मानद उपाधि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आशीष गौतम को प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 18 उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा, इनमें 14 छात्राएं शामिल हैं। समारोह में दिसंबर 2018 से जून 2019 के बीच परीक्षा पास करने वाले 27 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। उपाधि पाने वालों में 15555 छात्र एवं 11115 छात्राएं शामिल हैं।
बताया कि चांसलर मेडल के लिए चुनीं गईं दीक्षा चुग ने नोएडा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा से एमए सांख्यिकी की परीक्षा 87.53 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में पास की है।
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें शामिल होने के लिए 1300 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। उपाधि पाने वालों में नौ पीएचडी उपाधि पूरी करने वाले शोधार्थी शामिल हैं। बताया कि समारोह भारतीय परिधान में होगा, इसके लिए छात्रों के लिए धोती-कुर्ता, पाजामा एवं छात्राओं के लिए पीली साड़ी या सलवार सूट तय किया गया है।
स्नातकोत्तर वर्ग के टॉपर
स्नातकोत्तर वर्ग में पांच विद्या शाखाओं के टापर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मानविकी विद्या शाखा से एमए संस्कृत के छात्र रोहित कुमार शुक्ल, समाज विज्ञान विद्याशाखा से एमए राजनीतिशास्त्र की छात्रा साधना वर्मा, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा से एमकाम की छात्रा निधि गौतम, शिक्षा विद्याशाखा से एमए शिक्षाशास्त्र की छात्रा अंजूलता विश्वकर्मा एवं विज्ञान विद्या शाखा एमए सांख्यिकी की छात्रा दीक्षा चुग को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
स्नातक वर्ग में टॉपर
स्नातक वर्ग में विवि गोल्ड मेडल छह टापर्स को दिया जाएगा। मानविकी विद्या शाखा से बीए की छात्रा रिया वर्मा, समाज विज्ञान विद्या शाखा से बीए की छात्रा अनीता चौहान, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा से बीकॉम के छात्र अमरीश यादव, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्या शाखा से बीसीए के छात्र शिवम पांडेय, शिक्षा विद्या शाखा से बीएड की छात्रा हीरा तमकीन, विज्ञान विद्या शाखा से बीएससी की छात्रा अफसाना परवीन को प्रदान किया जायेगा।
दानदाता गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में पांच शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा। इसमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक बीएड की छात्रा हीरा तमकीन, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक बीए की छात्रा अनिता चौहान एवं एमए राजनीतिशास्त्र की छात्रा साधना वर्मा, प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक बीए की वीरांगी वर्मा तथा प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेघा स्वर्णपदक एमए दर्शनशास्त्र के छात्र प्रमोद कुमार सिंह को दिया जायेगा। विवि की ओर से एक नया दानदाता स्वर्ण पदक राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक एमए हिंदी की छात्रा प्रज्ञा यादव को दिया जाएगा।