चार शिक्षकों पर गिरी गाज, बीएसए ने किया बर्खास्त
परिषदीय स्कूलों में तैनात चार शिक्षकों पर बुधवार को गाज गिर गई है। चारों शिक्षकों पर डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से 2004-2005 की बीएड की फर्जी अंक तालिका से नियुक्ति पाने का आरोप है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चारों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियुक्ति से लेकर अब तक जारी वेतन की रिकवरी की जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले शिक्षकों की एसआईटी जांच चल रही है। एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद प्रदेश भर में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। मुरादाबाद जिले में भी चार शिक्षकों पर गाज गिरी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव की ओर से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक द्वादश को मुरादाबाद जिले में चार शिक्षकों की तैनाती का जिक्र किया था। चारों पर आरोप था कि उन्होंने बीएड की फर्जी अंक तालिका बनाई थी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षकों को अपना पक्ष एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया। कोई भी शिक्षक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद चारों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। बीएसए ने बताया कि आरोपी शिक्षक सर्वेश कुमारी, मालती कुमारी, बादाम सिंह और विजय कुमारी हैं।
आरोपी शिक्षक छजलैट, बिलारी और मूंढ़पांडे ब्लाक के स्कूलों में कार्यरत हैं और इनकी नियुक्ति को अवैध ठहराया है। बीएसए ने कहा कि आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियुक्ति से लेकर अब तक जारी वेतन की रिकवरी की जाएगी। बीएसए ने कहा कि सेवा समाप्ति के बाद यदि शिक्षक न्यायालय की शरण में जाते हैं तो विभागीय स्तर पर प्रभावी पैरवी की जाएगी।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image