मेरठ में बुधवार रात और गुरुवार सुबह हुई तेज बारिश ने मौसम तो सर्द कर ही दिया है साथ ही गन्ना छिलाई और गेहूं बुवाई भी प्रभावित कर दी है। जिन किसानों ने गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार किए थे, उन्हें भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
बुधवार रात करीब सवा नौ बजे शुरू हुई तेज बारिश ने गन्ना किसानों और शुगर इंडस्ट्री के माथे पर बल ला दिए। खेतों में पानी भरने से एक दो दिन गन्ने की छिलाई नहीं हो सकेगी। गन्ना खेत खाली होने पर किसान गेहूं बुवाई में लगे हैं। कुछ किसानों ने गेहूं बुवाई कर दी और कुछ किसानों ने इसकी तैयारी कर रखी है। लेकिन बारिश होने से अब खेतों को दोबारा से तैयार करना होगा।