टिकैतनगर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक

टिकैतनगर, बाराबंकी। रक्षा बंधन बकरीद को लेकर रविवार को थाना टिकैतनगर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रक्षाबंधन और ईदुल जुहा के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई।
रविवार को टिकैतनगर थाना प्रभारी पीके झा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में तमाम गणमान्य व आमजन उपस्थित रहे। जिसमें आमजन से शांति सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है कि बकरीद में किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न की जाए। यदि कहीं समस्या आ रही है, तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए। जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। बेहतर साफ-सफाई पहले से सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें। जिससे कोई आहत हो। बैठक में लोगों से कहा गया कि कुछ युवा सोशल मीडिया का उपयोग समाज में अशांति फैलाने के लिए कर रहे हैं। 
पुलिस ने कहा कि वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले भी बख्शे नहीं जाएगें। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब जुआ, सट्टा आदि की यदि कही भी खबर मिलेगी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी और अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
बैठक में भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चैधरी ज्वाला सिंह यादव  संतोष तिवारी, मोहम्मद हारून, दयाराम पांडेय, अशोक सिंह, पप्पू मिश्रा, माधव सिंह असहद अनवारुल हक, जय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।