जम्मू-कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी पर बोलीं शेहला रशीद-जांच होने पर दूंगी सबूत

जवाहर लाल नेहरू छात्रसंघ की पूर्व नेता शेहला रशीद ने जम्मू-कश्मीर की परिस्थिति को लेकर दिए अपने बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह जांच होने पर सबूत देंगी। रशीद ने कहा, 'मैं अपना बयान दे चुकी हूं। जब भारतीय सेना मेरे खिलाफ जांच शुरू करेगी तो मैं उन्हें सबूत दे दूंगी। मगर क्या अभी सेना ने मेरे खिलाफ जांच शुरू 






शेहला रशीद ने 18 अगस्त को कश्मीर के हालात को लेकर 10 ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर में हालात बेहद खराब हैं। भारतीय सेना ने ट्वीट कर उनके दावों को बेबुनियाद बताया था। भारतीय सेना उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'शेहला रशीद द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और खारिज हैं। ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं।'





रशीद के जम्मू कश्मीर की परिस्थिति को लेकर दिए बयान पर 19 अगस्त को उनके खिलाफ दिल्ली में एक आपराधिक शिकायत दायर की गई है। जिसमें कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है। यह शिकायत उच्चतम न्यायालय के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने दर्ज करवाई है।
इससे पहले पांच अगस्त को रशीद ने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने की बात की थी। उन्होंने कहा था, 'हम आज पास हुए आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। सरकार को राज्यपाल में बदलने और संविधान सभा को विधानसभा में बदलने का कदम संविधान पर एक धोखा है। एकजुटता के लिए प्रगतिशील ताकतों से अपील, आज दिल्ली और बंगलूरू में होगा विरोध प्रदर्शन।'