ईद-उल-अजहा के मुबारक मौके पर हर सम्भव सहूलियत से नमाज और कुर्बानी का अवसर सुनिश्चित कराया जायेगा- जिलाधिकारी 

लखनऊ- 07 अगस्त 2019,   जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने अधिकारियो से कहा है कि बकरीद के मुबारक मौके पर नमाजियों  पूरे सुकून  व सहूलियत सेे नमाज  अदा करने व  धार्मिक कुर्बानी की रस्म का पालन कराने के सभी इन्तजाम किये गये है। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आयोजित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का मैप व माइक्रोप्लानिंग तैयार कर लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र का पूरा डेटा रखे और जरूरत पडने पर गूगल की मदद लें। उन्होने कहा कि अधिकारियों को अपने विवेक और सतर्कता के बल पर बकरीद को शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल मे सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होने अधिकारियों का हौसला बढाते हुए कहा कि लखनऊ तहजीब-अदब का शहर है यहां थोडी सावधानी से माहौल को उपयुक्त बनाये रखा जा सकता है। उन्होने  निर्देश दिया है कि सभी धार्मिक स्थलों के पास सफाई पूरी व्यवस्था की जाये और विद्युत आपूर्ति अनवरत सुनिश्चित की जाये इसके साथ ही जलापूर्ति भी बनाये रखा जाये। उन्होने बताया की कुर्बानी के उपरान्त अवशेष निस्तारण के लिए भी प्रभावी व्यवस्था की गयी है।
     अपर जिलाधिकारी नगर पश्चित श्री संतोष वैश्य ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि मजिस्दों के आस-पास साफ-सफाई चूने का छिड़काव कैटिल कैचिंग दस्ते को सक्रिय रखना बैरी कैटिंग कुर्बानी के बाद अवशेष अपशिष्ट पदार्थ का निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने जल संस्थान निर्देश दिये कि पानी की व्यवस्था निर्वाद्ध रूप से रहे, ईदगाह सहित नौ स्थानों पर 13 टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने जल निगम को खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी से मजिस्दों के पास एम्बुलेंस व चिकित्सालयों को सर्तक रहने के लिए कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पश्चिमी, श्री संतोष कुमार वैश्य,  अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी टी0जी0 श्री विश्व भूषण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अवनीश सक्सेना, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक , नगर मैजिस्टेªट, सहित नगर निगम, एल0डी0ए0, नागरिक सुरक्षा संगठन, खेल, शिक्षा, जल संस्थान, अग्नि शमन, होमगार्डस, सैनिक कल्याण, आदि विभागों के अधिकारी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।