ईद-ए-ग़दीर के मौक़े पर  जगहाँ जगहाँ सजी महफिल हुआ लंगर का एहतेमाम मन कुन्तो मौला फा हाज़ा अली उन मौला जिसका मैं मौला उसका अली मौला

आज शहर मे हज़रत अली के यौमें ग़दीर पर हर तरफ धूम रही कहीं महफिल सजी तो कई जगहों पर स्टाल लगा कर लोगों मे तरहाँ तरहाँ के तबर्रूख तक़सीम किए गए।रानी मण्डी इमामबाड़ा मिर्ज़ा नक़ी बेग के बाहर बने स्टाल से राहगीर और बच्चों मे लड्डू,आईस्क्रीम,समोसा आदि बाँटा गया वहीं करैली अस्करी मार्केट चौराहे पर भी लोगों ने स्टाल लगा कर लोग़ो मे लज़ीज़ चीज़े तक़सीम की वही दरियाबाद स्थित हज़रत अब्बास की दरगाह के बाहर भी स्टाल से तबर्रूख तक़सीम किया गया।घरों मे भी महिलाओं ने मीठे लज़ीज़ व्यन्जन बना कर नज़रो नियाज़ दिलाई व जश्न मनाया गया । सोमवार देर रात से शुरू हुआ जश्न आज भी दिन भर चला।शायरों ने महफिल मे अपने कलाम से वाह वाही लूटी।महिलाओं बच्चों सहित बड़े बूढ़ों ने भी एक दूसरे को ईद-ए- ग़दीर की मुबारकबाद देते हुए जमकर जश्न मनाया।मीडिया प्रभारी मोहम्मद अस्करी ने बताया कि रानी मण्डी मे मोमनीन की तरफ से जमकर लंगर चला।इस मौक़े पर शाहिद अब्बास प्रधान,हसन अख्तर,सूफी हसन,रज़ा अकबर,हैदर रज़ा,यूनूस रज़ा,मुज़फ्फर अब्बास,इमरान काज़मी,पिन्टू,रज़ी,मक़सूद रिज़वी,अनीस जायसी,कम्मू भाई,सामिन अब्बास ,राग़िब हसन,ताशू अलवी सहित अन्य लोगों ने जश्न व लंगर के एहतेमाम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।