2008 में 12500 रुपये था सोने का भाव, एक दशक में आसमान पर पहुंच गए दाम

पिछले एक दशक में सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है। 1964 में सोने का भाव 63.25 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 2008 में जहां 24 कैरेट सोने का भाव 12500 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं सोमवार 26 अगस्त को यह 40 हजार के पार चला गया। सोने की कीमतों में बढ़त या फिर कीमत कम होने के लिए कई सारे फैक्टर काम करते हैं। 


एक साल में नौ हजार रुपये बढ़ी कीमत


2018 में जहां सोने की कीमत 31,438 रुपये थी। पिछले आठ माह में इसमें नौ हजार रुपये प्रति 10 ग्राम इजाफा देखने को मिला। यह इसलिए देखने को मिला है क्योंकि अभी भी लोग निवेश के लिए इसको बेहतरीन विकल्प समझते हैं। 


2008 से लेकर के ऐसे बढ़ी कीमत

























































सालकीमत (रुपये प्रति 10 ग्राम)
200812500
200914500
201018500
201126400
201231050
201329600
201428006
201526343
201628623
201729667
201831438
2019 (26 अगस्त को)40000

अगस्त में लगातार बढ़ी है कीमत


इस महीने कीमत बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। चीन-अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति के चलते ऐसा देखने को मिल रहा है। वहीं देश और विदेश के कई देशों में मंदी का माहौल आ गया है। चीन, भारत के अलावा एशिया के प्रमुख देशों में उथल-पुथल मची हुई है। 


मंदी के दौर में निवेश का बढ़िया विकल्प


आम तौर पर लोग मंदी के दौर में सोने में किए गए निवेश को बेहतर विकल्प मानते हैं। शादी के सीजन के अलावा सोना सबसे ज्यादा धनतेरस और अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। आज भी लोगों का मानना है कि संकट के समय सोना ही लोगों की सबसे ज्यादा मदद करता है। ऐसे में लोगों के बीच इसकी डिमांड बनी रहती है।