विधायक ने विद्यालय में बांटे निःशुल्क गणवेष, पदवेश तथा पठन पाठन सामग्री

रामसनेहीघाट बाराबकी। विकास खण्ड स्तरीय निःशुल्क गणवेश, पदवेश, परिचय पत्र,पाठ्यपुस्तक के वितरण काआयोजन आज पूर्व मा0 विद्यालय रामसनेहीघाट में किया आयोजित गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सतीश चन्द्र शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष  अवधेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित हुए।मा. विधायक श्री शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ सरकार की योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित होना हैं कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय बच्चों को हर सुविधा दी जा रही है।एम.डी.एम.से लेकर गणवेश,जूता-मोजा, पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।अब केवल बच्चों को विद्यालय आना है बाकि सब ब्यवस्था सरकार की तरफ से है।भाजपा अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा परिषदीय छात्र के रूप में इसी विद्यालय से प्राप्त की हैं।अपने पुराने स्मृतियों में भावुक भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो सुविधा आज मिल रही है पूर्ववर्ती सरकारों में इतनी सुविधा नहीं थी।विद्यालय के ई0 प्रधानाध्यापक डॉ0 नरेंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कस्बे में दर्जनों कान्वेंट विद्यालय होने के बाद भी यह विद्यालय सर्वाधिक नवीन नामांकन हेतु पुरस्कृत किया गया है।विद्यालय 15ः नामांकन बढ़ोत्तरी के लिये कृत संकल्प है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह,भा0ज0यु0मो0 के क्षेत्रीय मंत्री रूपेश सिंह लकी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा सहित प्रा0शि0संघ अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र,राजेश सिंह, पूर्व मा0वि0शि0संघ के अध्यक्ष श्रीश चतुर्वेदी, रा0शै0 महासंघ के अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, सुनील शर्मा, अरविन्द मिश्रा, अशोक कुमार,विमलेश,मनीष,शीला श्रीवास्तव, श्रद्धा,रिद्धि,श्रुति शुक्ला, ज्योति,, सुभाष तिवारी ,अरविंद वर्मा,श्रीराम,मो रिजवान ,आफताब आलम ,दूलम दास,अमित,रम नरेश ,अरुण वर्मा ,सुधा,संध्या ,आयुषी ,उदय अग्रवाल,मधुबाला ,सुनील त्रिपाठी (दरियाबाद),शशि भूषण सिंह ,सुशील ,सत्यपाल ,धर्मेंद्र सिंह ,अश्वनी ,सूर्य प्रकाश वर्मा विष्णु सहित सैकड़ों अध्यापक,व अध्यापिका उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद मुकेश कुमार ने सभी अथितिगणों का स्वागत किया ,व कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में डॉ नरेंद्र प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया ।