तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो तमंचा बरामद


मसौली, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर बीती रात्रि वांछितों एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान में मसौली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन लोगो को गिरफ्तार कर दो अदद अवैध तमंचा एव जिन्दा कारतूस बरामद किया। 
    बीती रात्रि थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह, चैकी प्रभारी सआदतगंज पण्डित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अवध बिहारी सिंह हमराहियों के साथ गस्त पर थे कि बांसा सआदतगंज मार्ग पर ग्राम भग्गापुरवा के निकट से सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौली निवासी कौशल पुत्र मेवालाल को एक अदद 12 बोर अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस व 780 रूपये की नगदी बरामद की। इसी क्रम में पुलिस टीम ग्राम सुरसंडा के निकट थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी नरेन्द्र उर्फ कौवा पुत्र हरिपाल को एक अदद 12 बोर अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ बरामद किया। दोनों अभियुक्त विगत माह कस्बा मसौली निवासी लियाकत के घर हुई चोरी में वांछित थे।
     इसी रात्रि में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने हमराही सिपाही नरेन्द्र यादव, प्रशान्त यादव के साथ मुखविर की सूचना पर ग्राम बांसा निवासी सतीश पुत्र हरिश्चंद्र को बांसा बड़ागाँव मार्ग पर स्थित बड़ागाँव पेट्रोल पंप के निकट से गिरफ्तार किया। हिरासत में लिया गया युवक धारा 366ध्376 का अभियुक्त है जो काफी समय से फरार था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।