टाटा सफारी से 10 कुंतल मांस बरामद, अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। जहां पूरे सूबे में गौवंशीय मांस को लेकर माहौल गर्म हैं और सरकार इसपर पूरी तरह सख्ती के साथ रोक लगा चुकी है वहीं ग्रामीणों की मानें तो जनपद के ंकुछ क्षेत्रों में अब भी बड़े पैमाने पर मिलीभगत के चलते गौवंशीय पशुओं के मांस का व्यापार न सिर्फ जारी है बल्कि सूत्रों की मानें तो अब भी जनपद के जैदपुर सहित अन्य इलाकों से आसपास के जिलों में मांस की चोरी छिपे तस्करी जोर शोर से जारी है। जिसमें मंहगी आलिशान कारों वाहनों तक के उपयोग की बात उस समय फिर सामने आई जब थाना लोनी कटरा क्षेत्र में एक टाटा सफारी गाड़ी का पिछला पहिया दग जाने पर उसमें बैठे लोग गाड़ी छोड़कर ही फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी से 10कुतंल मांस बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना लोनी कटरा के ग्राम ककरी होकर गुजर रही टाटा सफारी संख्या यूपी 32 सीसी 3386 का पिछला टायर दग जाने उसमें बैठे लोग घबरा गए और वाहन छोड़कर फरार हो गए। जिसपर ग्रामीणों के मन में शंका उत्पन्न हुई तो उन्होंने पास जाकर देखा तो पाया कि वाहन में भारी तादात में मांस लदा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना लोनीकटरा पुलिस को दी। सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे नवागत थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने वाहन का जायजा लिया। गौमांस का शक होने पर बरामद मांस का नमूना लेकर चिकित्सीय परीक्षण के लिए मथुरा भेजने की जानकारी देते हुए थान प्रभारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले में जांचकर अज्ञात लोगों के बारें में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मांस कहां से कहां ले जाया जा रहा था और कोन कौन इसमें शामिल है आदि। वहीं मुकामी पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर मांस का निस्तारण करा देने की भी जानकारी दी है। फिलहाल चर्चाओं में हो रही गौकशी जारी रहने की बात बरामद मांस व गाड़ी छोड़ फरार लोगों से और पुख्ता हो गई है अब पुलिस इसमें क्या कहानी सामने लाती है यह तो पुलिस की तफसीस से ही पता चलेगा। लेकिन अगर कहीं इस बड़ पैमाने पर गोकशी जारी है तो उसमे इसकी जानकारी पुलिस को न हो यह तो आश्चर्य की बात है?