शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद की  113वीं जयंती मनाई गई

 सुल्तानपुर जिले की सामाजिक संगठन आज़ाद समाज सेवा समिति के तत्वावधान में देश की आज़ादी के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले महान योद्धा अमर शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद  के 113वीं जयंती के अवसर पर आज़ाद समाज सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में शहर में स्थित दुर्गामार्केट में स्थापित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।उसके देश के गौरव अमर शहीदों क्रांतिकारियों को सम्मान में नारे गुंजायमान करते हुए  नगर में प्रभात फेरी निकालते हुए नगर में स्थापित चन्द्र शेखर आज़ाद,शहीदे आजम भगत सिंह ,वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ,पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों की स्मृति में विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों की याद में *जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में निम्न लोगो ने सर्वेंद्र विक्रम उर्फ रोहित सिंह,सुनील तिवारी,सुनील वर्मा, अजय त्रिपाठी,वैश्नेन्द्र त्रिपाठी,सत्य प्रकाश यादव,महेंद्र मिश्रा, जलालुद्दीन ,अमित शर्मा,आशीष कुमार मिश्रा, सुदीश रावत, शुभम सिंह आदि  ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की* 
 इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि छोटी सी आयु में अंग्रेजों के शासन को जड़ से उखाड़ फेखने की प्रतिज्ञा करने वाले देश के महान नायक चन्द्र शेखर आज़ाद की प्रत्येक भारतवासी का मस्तिष्क श्रद्धा से झुक जाता हैं।उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है।
निज़ाम खान प्रवक्ता ने कहा कि देश पर मर मिटने वालो शहीदों को याद करने के लिए चंद लोग ही आगे आते है जबकि आज खुले भारत मे जो हम सांस ले रहे है इन्ही वीर  सपूतों और क्रांतिकारियों की देन है हम भौतिक सुखों में तल्लीन है सोशल मीडिया पर सिर्फ जयंती की शुभकामनाओ की परम्परा का निर्वाहन करते है बस यही देशभक्ति और देश प्रेम शेष रह गया हृदयो में ।,नौजवानों से आह्वान है कि शहीदों के पद चिन्हों पर चलने के लिए धरातल पर आने की जरूरत है यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर ओम प्रकाश,सराफत खान,आशीष द्विवेदी, दिलीप सिंह,रवींद्र बहादुर सिंह,सुरेश सोनी,महफूज अली बब्बन,मोहम्मद यूनुस,अब्दुल मन्नान,मोहम्मद अहमद,इमरान खान,सरदार सतपाल सिंह, शैलेश वर्मा,आर पी सिंह,विंध्या यादव,इश्तियाक अहमद,किसन चौरसिया,शंकर जी सोनी,संदीप सोनी,लईक खान,सोनू यादव,अरविंद यादव,मकसूद अंसारी,मोहम्मद मुजम्मिल,विनीत गुप्ता,विद्या प्रकाश शुक्ला,आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।