सीएचसी अधीक्षक ने हरी दिखा रवाना की संचारी रोग जागरूकता रैली

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरौलीगौसपुर के स्कूली बच्चों के द्वारा सीएचसी सिरौलीगौसपुर से निकाली गई संचारी रोग  रैली को सीएचसी अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली को संबोधित करते हुए सीएससी के अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि बरसात का मौसम आते ही संचारी रोगों का संक्रमण तेजी के साथ फैलता है स्वच्छता स्वस्थ शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है। संचारी रोगों में मुख्य रूप से वायरल बुखार मलेरिया बुखार कालरा डायरिया दिमागी बुखार जैसे रोगों को रखा जाता है ये सभी ऐसे रोग हैं जो परिवार के एक भी सदस्य को होने पर अन्य लोगों को होने की पूरी संभावना रहती है इसके लिए साफ-सफाई अपनाएं और बीमारी से बचें अधिक से अधिक नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों के रस आदि  तरल पदार्थों का सेवन करें ।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक रश्मि शुक्ला बृजेश कुमार शुक्ला व स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखे बैनरो के माध्यम से संचारी रोग से निपटने का संदेश दिया।