रिक्त पदों पर पंचायत उपचुनाव का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी

कोठी, बाराबंकी। रिक्त पड़े ग्राम प्रधान पदों पर जारी पंचायत चुनाव का निरीक्षण करने डीएम डाॅ आदर्श सिंह, एसपी आकाश तोमर सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी चुनाव स्थल पर पहुंचे। जारी चुनाव का जायजा लेते हुए सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश अधिनस्थों को दिया। वहीं डीएम एवपी के पहुंचने पर मौज्ूाद पुलिस प्रशासन चाक चैबंद नजर आया।
बतातें चलें कि सिद्धौर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत मोहब्बत पुर पट्टी में 1 माह पूर्व प्रधान सियाराम रावत की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। जिससे प्रधान पद की सीट रिक्त हो गया था। जिस पर शासन के आदेशानुसार 6 जुलाई को प्रधान पद का चुनाव होने का आदेश हुआ। विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मोहब्बत पुर पट्टी में प्रधान पद की सीट रिक्त पड़ी सीट पर तीन दावेदार अपनी खानापूरी करते हुए चुनाव मैदान में उतरे। जिसमें प्रत्याशी के रूप में जगपता पत्नी स्वर्गीय सियाराम चुनाव चिन्ह अनाज उसाता हुआ किसान, दूसरी जयकरण पुत्र राधेलाल चुनाव चिन्ह इमली तथा सरबजीत पुत्र सुकाई चुनाव चिन्ह कन्नी में मध्य चुनाव शनिवार को सुबह से ही जारी हो गया। जिसमें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के मध्य प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ स्थल में मतदान की व्यवस्था हुई। जिसपर सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मतदान के लिए एकत्र रहीं। वहीं चुनाव का जायजा लेने जिलाअधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश सिंह तोमर अपराहन पहुंचे तो सुरक्षा कर्मी सजग हो गए। डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए पोलिंग बूथ पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने से मतदान कराने की जिम्मेदारी निभा रही सभी टीम सक्रिय रही। उपचुनाव को देखते हुए कोठी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से ग्राम पंचायत प्रधान का चुनाव देर शाम संपन्न हुआ।