पुलिस सुरक्षा के बीच बालिकाओं ने निकाली बालिका सुरक्षा रैली

टिकैतनगर, बाराबंकी। कस्बे की बालिकाओं ने पुलिस सुरक्षा के बीच बालिका सुरक्षा रैली निकालकर आमजन को बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। हाथों में श्लोगन लिखी तख्तियां, जिसमें माॅ-बाप को बच्चियो से दोस्ताना रिस्ते बनाने की नसीहतों सहित तमाम वो बाते लिखी थी, जो आज के माहौल को देखते हुए बेहद जरूरी हैं कम से कम बालिकाओं के अभिभावकों के लिए बहुत जरूरी हो गई हैं जिसमें हमारा सामाज राक्षसी वृत्तियों से आस्कत होता जा है और अपराधिक प्रवृत्ति के बच्चों के माॅ-बाप स्वार्थाी नजर आ रहे हैं। मंगलवार को थाना टिकैतनगर पुलिस की सुरक्षा में कस्बे की छात्राओं-बालिकाओं ने बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार व बलात्कार के साथ और भी ज्वलंत समस्याओं के मद्देनजर बालिका सुरक्षा रैली निकाल कर आमजन को समझाने जागरूक करने का प्रयास किया। रैली में श्लोगन लिखी तख्तियां व विभिन्न नारे लगाते हुए बालिकाओं ने विशेष रूप से अभिभावक महिलाओं को जागरूक करते हुए समझाने का प्रयास किया कि वे अपने बच्चों से दोस्ताना संबंध रखें ताकि छोटी मौटी समस्याओं से वे अवगत रहे और समस्याएं विकाराल रूप धारण करें, यानी कोई बालिका से अभद्रता करता है या छेड़खानी करता है तो इसके विषय में 100डायल या एण्टी रोमियो स्क्वाएड से शिकायत अवश्य करें ताकि पुलिस समस्या के गंभीर होने के पूर्व ही उसपर काबू पा सके और लोग शिकायत करेंगे तो रोमियो टाईप लोगों का भी मनोबल नहीं बढ़ेगा। 
रैली के साथ मौजूद पुलिस ने लोगों को विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि पुलिस उनकी सेवा को 24वों घण्टे उपलब्ध है। थाना टिकैतनगर की पुलिस ने सीयूजी नंबर देकर भी बताया कि थाने पर भी तुरंत शिकायत कर सकती हैं पुलिस आपके लिए चैबीसों घंटे आपकी सेवा में तत्पर है मौके पर मौजूद रहे टिकैतनगर थाना कोतवाल प्रमोद कुमार झा व एसएसआई केके सिंह जितेंद्र प्रताप सिंह, त्रिजुगी नारायण तिवारी विनय सिंह पशुपति नाथ तिवारी देवेंद्र मिश्रा हेड कांस्टेबल महातम सिंह संतोष तिवारी महेंद्र सिंह विकास वर्मा पूनम गौड़ पूनम चैधरी प्रिया सहित पूरा स्टाफ बालिका सुरक्षा रैली में सम्मिलित रहे।