प्राथमिक विद्यालय तेलमा में  निशुल्क पुस्तक ,जूता मोजा का हुआ वितरण  प्रधानाचार्य ने किया  वृक्षारोपण

दरियाबाद, बाराबंकी। विकासखण्ड दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलमा के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में पुस्तक वितरण, जूता मोजा एवं  वृक्षारोपण प्रधानाध्यापक दीपक शुक्ला के द्वारा किया गया यहाँ नामांकित 73 बच्चो के सापेक्ष 31 बच्चे उपस्थित थे कक्षा 1 से 5 तक निःशुल्क पुस्तक,जूता मोजा बच्चो के उपस्थित वार किया गया नन्हे मुन्हे बच्चे  पुस्तक,जूते  मोजा पाकर उनके चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यापक दीपक शुक्ला ने बताया कि बच्चो की उपस्थिति एवं ठहराव के लिए स्कूल चलो अभियान रैली एंव अभिभावक से लगातार संपर्क जारी है।तथा अभी तक जुलाई माह में कक्षा 1 से 5 तक 10 नए नामांकन किये गए है।  जहाँ विगत वर्षों में  प्राथमिक विद्यालय तेलमा हिन्दी माध्यम था लेकिन इस सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद के निर्देशानुसार हम लोगो की कड़ी मेहनत व उपस्थित के कारण विकास खण्ड दरियाबाद का प्राथमिक विद्यालय तेलमा को अंग्रेजी माध्यम से कर दिया गया खण्ड शिक्षा अधिकारी लगातर  प्राथमिक विद्यालय पर लगातार नजर बनाए रहते है।और निरीक्षण किया करते हैं। शौचालय तथा पेयजल के लिए पानी टंकी व मोटर की व्यवस्था की गई है।इस मौके पर सहायक अध्यापक मिन्हाजुद्दीन,शिक्षा मित्र विश्वनाथ,एवं रिहाना परवीन मौजूद रही।