नो हेलमेट नो पेट्रोल दरकिनार, सबको मिल रहा पेट्रौल

टिकैतनगर, बाराबंकी। जहां एक तरफ हर पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश है। वहीं अधिकतर पेट्रोल पंप  इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह पेट्रोल पंप वाले धड़ल्ले से बिना हेलमेट बाइक सवारों को और बिना सीट बेल्ट फोर व्हीलर गाड़ियों में पेट्रोल डालते हैं। मामला बाराबंकी जनपद की तहसील रामसनेहीघाट के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर का है। जहां नियामतगंज मार्ग पर किसान सेवा केंद्र नाम से पेट्रोल पंप है। यह सारेे नियमों को ताख पर रखकर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल दिया जा रहा है। जब पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारी से पूछा गया तो उसने कहा मैं पेट्रोल दे रहा हूं इसलिए लोग ले रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है की पेट्रोल पंप पर अभी तक नो हेलमेट नो पेट्रोल का कोई बैनर भी नहीं लगा है और ना ही बिना हेलमेट आने वालों को हेलमेट लगाने को कहा जाता है। जब इस संबंध में वहां के मैनेजर रमेश चंद्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को कहते हैं लेकिन लोग हमारी बात नहीं मानते हैं। सवाल यह है कि यदि लोगों से हेलमेट पहनने को कहा जाता है तो अभी तक पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर क्यों नहीं लगा।अगर पेट्रोल पंप पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट वालों को इस तरह पेट्रोल दिया जा रहा है तो  किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता?
> नो हेलमेट नो पेट्रोल जैसे नियम क्या केवल पेट्रोल पंप पर बैनर लगाने के  लिए ही बने हैं? आखिर इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता?