नरकीय जीवन जीने  में है मजबूर

दरियाबाद, बाराबंकी। स्वच्छ भारत अभियान का असली नमूना बरसात के मौसम में इस गाँव में देखने को मिल रहा है।नालिया  पटी होने के कारण गंदगी से बजबजा रही है। जिससे बरसात के मौसम के पानी मे मच्छर पनप रहे है। जिससे कई बीमारी आने का खतरा ग्रामीणों को मंडरा रहा है।
 मामला विकासखण्ड दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम  श्याम नगर पूर्वी का है। कि गाँव मे भरपूर गंदगी एकत्र है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। यहाँ के निवासी प्रशांत कुमार, भवानी प्रसाद,संजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, जय कुमार,त्रिभवन,विजय कुमार वर्मा,वीरेंद्र,रतनलाल,विनोद ने बताया कि सफाई कर्मी हमारे गांव में कभी सफाई करने नही आते है। गाँव के नालियों में कीचड़ व कूड़े से नालिया पटी हुई है। जिससे बरसात का पानी नालियों में न जाकर हमारे घर मे घुसता है। जिससे गाँव में  गंदगी फैली हुई है। जिसके कारण गाँव मे टायफाइड व मलेरिया आदि बीमारी से ग्रस्त रहते है। इतना होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान अंजान बने रहते हैं। जिससे गाँव वालों को काफी आक्रोश व्याप्त है।