नगर निगम स्वतंत्रता दिवस पर लगाएगा 2 लाख पौधे

प्रयागराज, नगर निगम ने 15 अगस्त को 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता 'नंदी'ने कहा कि मैं आप सभी शहरवासियों से अपील करती हूं आप सभी हमारे साथ *"वृक्ष मित्र"* बनकर आगे आएं और अपने शहर को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। क्योंकि जनसहयोग के बिना ये कार्य पूरा नही हो सकता है। मैं शहर के सभी क्लब, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूल, और व्यापारी भाइयों से भी अनुरोध करती हूं कि आप सब भी इस शुभ कार्य मे हमारा सहयोग करें ताकि हम अपने शहर प्रयागराज को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बना कर एक मिसाल कायम कर सकें। पौधरोपण के साथ पौधों को सुरक्षित रखने के लिए *"टी गार्ड"* देकर भी आप हमारे सहयोग कर सकते हैं। ऐसा करके हम भावी पीढ़ी के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे। सभी *"वृक्ष मित्र"* जो इस पुण्य कार्य मे हमारा सहयोग करेंगे उन्हें हम सम्मानित भी करेंगे। मैंने अपने शहर दक्षिणी के विधायक एवं माननीय मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी से भी *"टी गार्ड"* की मांग की थी और माननीय विधायक  हर्षवर्धन वाजपेयी जी से भी *"टी गार्ड"* की मांग की थी। दोनों लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के लिए 5-5 लाख का सहयोग देने को सहर्ष तैयार हैं इसके लिए हम और निगम प्रशासन उनका आभार प्रकट करते हैं।