लापता युवक का शव नदी में उतराता मिला, कोहराम

बाराबंकी। लापता युवक का शव संदिग्ध हालत में गदिया फरिस्ती पुर के पूरब नदी में उतराता हुआ मिला। लापता युवक का शव मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया और पुलिस को इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर अंतर्गत फरस्तीपुर निवासी मृतक पप्पू यादव पुत्र विन्द्रा प्रसाद शुक्रवार की शाम को पास के गांव बरगदहा निवासी सर्वेश यादव पुत्र परशुराम यादव के घर अपने ट्रेक्टर की जोताई का पैसा मांगने गया था।तभी से घर वापस नही आया।सर्वेश जहांगीराबाद थेन के कटरा का रहने वाला है।बरगदहा में अपनी ससुराल में रहता है।बताते हैं कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे करन यादव पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी बरगदहा व सर्वेश पुत्र परशुराम तीनो लोग एक साथ  निकले थे।तभी से तीनो लोग घर वापस नही लौटे। परिजन इधर उधर तलाश कर रहे थे।यहां तक कि शनिवार को सर्वेश के भाई अखिलेश यादव ने कोतवाली नगर में एक तहरीर देकर अपने भाई को मारकर गायब करने के सम्बंध में मृतक पप्पू यादव व करन यादव पर आरोप लगाया था।जिसपर पुलिस ने अपना बचाव करते हुए रात में ही मृतक की मां व भाभी को कोतवाली उठा ले गई थी।पुलित के होश तो तब उड़ गए जब रविवार की सुबह सर्वेश के भाई ने ही पुलिस को सूचना दी कि मैं अपने भाई की तलाश फरिस्ती पुर के पूरब नदी के किनारे कर रहा था तो मुझे पप्पू की लाश मिली है।पप्पू का शव मिलने की खबर सुनकर क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।डायल 100 पुलिस व कोतवाली इंस्पेक्टर डी एस रघुवंशी के अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ,सी ओ सुशील कुमार सिंह एवं फोरेंसिक टीम भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। लाश को शव विच्छेदन के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पैसे के लेनदेन व अन्य पहलुओं पर भी नजर दौड़ाई जा रही है।