IIT और IIM इंटर्नस की मदद से भाजपा अपने सांसदों को बना रही प्रभावी

300 से ज्यादा सीटें और 2014 में भारतीय जनता पार्टी को मिले मतों से ज्यादा मत प्रतिशत के साथ प्रधानमंत्री और निरंतर प्रधानमंत्री के दोराहे पर विराजमान नरेंद्र मोदी और उनके सिपाहसालार अमित शाह हमेशा लीक से हटकर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। नतीजतन पार्टी के रिपोर्ट कार्ड में एक के बाद एक उपल्बधियां दर्ज होती जा रही हैं। एक और अनूठा प्रयोग करते हुए भाजपा ने अपने लोकसभा सांसदों को देश के शीर्ष संस्थानों से इंटर्नस दिए हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के मेधावी छात्र भाजपा सांसदों को संसद में और प्रभावी बनाने में सहायता कर रहे हैं।