भाकियू ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हएु शुरू किया पौध रोपण कार्यक्रम

बाराबंकी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाकियू मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिन्कू की अगुवाई में पौधरोपण अभियान चलाया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को लेकर हर व्यक्ति को गम्भीर होना पड़ेगा वरना आगे परिणाम गम्भीर होंगे। 
अभियान की शुरुवात गुरुवार को सुंबह 10 बजे से की गई। सर्वप्रथम बंकी ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय निंगरी के प्रांगण में पौध रोपे गए उसके बाद थाना परिसर जहाँगीराबाद व इसके पश्चात माध्यमिक विद्यालय रामपुर चचेरुवा में पौध रोपण का कार्यक्रम चलाया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया गया। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि घटते जलस्तर को बचाने के लिए पौधे लगाने अति आवश्यक हैं । हुए मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ष्रिन्कूष् ने बताया कि आज नीम, पीपल और बरगद के 20 पौधे रोपित किये हैं । भाकियू का पौध रोपण अभियान अभी आगे भी चलता रहेगा।
इस अवसर पर जिला संरक्षक उत्तम वर्मा ,  सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी आशीष वर्मा, नीरज यादव प्रधान प्रतिनिधि निंगरी, प्रधान चचेरुवा लोकनाथ सिंह विक्की, सुनील वर्मा ष्रामूष् सरोज कुमार, बजरंग रावत, राहुल बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे ।