बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

रामसनेहीघाट बाराबकी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक आलोक माणि त्रिपाठी के आदेशानुसार आज बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज सुमेरगंज रामसनेहीघाट में आचार्य राम सरन सोनी के संचालन में किया गया।
 उक्त कार्यक्रम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कॉलेज की छात्राओं को बताया के अपनी सुरक्षा कैसे करें व 1090 तथा 100 डायल के उपयोग के बारे में जागरूक किया।कांस्टेबल राम रतन सरोज व मंसूर खाँ ने बताया कि अगर रास्ते में कोई भी पीछा करते हुये अराजक तत्व दिखे तो फौरन 100 पर या 1090 पर कॉल करें।जगह जगह पर पुलिस अधिकारियों के नंबर अंकित है उनका उपयोग करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडे, ने बताया के  आत्म रक्षा के लिए हमेशा सर्तकता रखनी हैं, बैग में स्प्रे रखे, अगर कोई छेड़ छाड़ करे तो तुरंत उसकी आंख में डाल कर अपना बचाव करें।उपस्थित बालिकाओं को सुरक्षा जागरूकता के संबंध में सभी उपस्थित अध्यापकध् अधियापिकाओं व महिला आरक्षी पूजा सिंह, वन्दना सिंह, आरती यादव ने भी जानकारी दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने छात्राओं से उनकी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराये । उन्होंने बताया के जल्द ही आत्म रक्षा के लिए भी कार्यक्रम कराया जाएगा।