अंजान व्यक्ति के द्वारा दिया गया कोई वस्तु न लें

बाराबंकी। अंजान व्यक्ति के द्वारा दिया गया कोई वस्तु न लें, किसी अंजान
व्यक्ति के साथ कहीं बुलाने पर न जायें। अगर आपको को कोई किसी भी तरह
प्रताड़ित करता है तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके मद्द लें। उक्त
उद्गार सोमवार को बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत विकास खण्ड
निन्दूरा में राजकीय इण्टर कालेज, में प्रभारी जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन
1098 से जियालाल ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कही। श्री जियालाल ने
छात्राओं को जागरुक करते हुए आगे कहा कि इस सुरक्षा कवच को बरकरार रखने
के लिये आत्म विष्वास जरुरी है। क्योंकि किसी भी समय अपरचित व्यक्ति के
द्वारा अगर किसी प्रकार की हरकत की जाती है तो खुलकर उसका विरोध करें।
अगर आप उस समय चुप रहेंगे तो उसका हौसला बुलंद होगा और वह आपको नुकसान
पहुंचा सकता है। इसी क्रम में आगे कहा कि अगर कहीं आपको बालश्रम, बाल
विवाह, भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी में लिप्त बच्चें दिखे तो आप चाइल्ड
लाइन 1098 पर फोन करके उस बच्चे की मद्द कर सकते है। आपका एक फोन उस
बच्चे के जीवन में बदलाव ला सकता है। श्री जियालाल ने छात्राओं को विषम
परिस्थितियों में टोल फ्री नम्बरों के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि
डायल 100, 101, 102, 108, 181, 1090, 1076 के अलावा चाइल्ड हेल्प लाइन
1098 पर विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी और छात्राओं को कन्या
सुमंगला योजना के प्रति छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। वहीं चाइल्ड
लाइन सदस्य मनीष सिंह ने 1098 पर छात्राओं से फोन करवाकर बात करायी गयी
और घर जाकर 1098 पर फोन टेस्ट करने के लिये प्रेरित किया तथा नई पहल
ऐक्षनएड यूनीसेफ की जिला समन्वयक सबा फातिमा ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा
के लिये टिप्स सिखाये व गुड टच, बैड टच के विषय पर चर्चा की। सीडीपीओ
निन्दूरा ने छात्राओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के लिये प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राम सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना
करते हुए उपस्थित छात्राओं को टोल फ्री नम्बरों से मुसीबत के समय मदद्
लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर थाना कुर्सी थाने के उ0नि0 महेष
सिंह, महिला कं0 षालिनी तिवारी, कं0 अनिल कुमार सहित विद्यालय के षिक्षक
व षिक्षिकाएं मौजूद रही।