यदुवंशियों का अपमान कर रहीं मायावती :देवेन्द्र

प्रयागराज-भाजपा काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने आज बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हार का ठीकरा समूचे यादव जाति पर फोड़ना उचित नही और विश्वासघात का आरोप लगाकर यदुवंशीयों का घोर अपमान किया है.
बसपा प्रमुख ने हमेशा अवसरवाद की राजनीति के साथ अपने स्वजातीय बन्धुओं को ठगने का काम किया है.आज निजी स्वार्थ में गठबंधन का भरपूर इस्तेमाल कर चलता बनी.
तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर चलने से देश और समाज का भला नही होने वाला है.जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम करना पड़ता है.
पिछड़े.दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को सपा और बसपा ने अपनी जागीर समझ रखी है लेकिन अब मतदाता जागरूक हो गया है और अपने हित और अहित के बारे में पूरी समझ रखता है.
लोकसभा 2019 के चुनाव में जाति वर्ग से हटकर लोगों ने राष्ट्रहित में भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है.और ईमानदारी से पांच साल के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हासिल कर भाजपा ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई जिसका दूरगामी असर पड़ना तय है.
प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी द्वारा ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करना उनकी मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है.चुनाव चाहे ईवीएम से हो या बैलेट पेपर से अब उनकी दाल नही गलने वाली.पश्चिम बंगाल की जनता इनके तानाशाही रवैए से आजिज आ चुकी है और अब उनके दिन लद गए हैं.जय श्रीराम के नारे पर आपत्ति कहीं न कहीं इनके मुस्लिम तुष्टीकरण की ओर इशारा करता है.
पीडीपी नेत्री महबूबा द्वारा कश्मीर समस्या पर पाकिस्तान को पक्षकार बनाए जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान देशहित में हर कदम उठाने में सक्षम है.और आज भाजपानीत केंद्र सरकार की ताकत इतनी बढ़ गई है कि विश्व के किसी भी देश में इतना साहस नही कि उसे कुछ कह सके.महबूबा जी के द्वारा दिए गए वक्तव्य देशविरोधी हैं और इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी।