विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोग बुरी तरह जख्मीं, भर्ती

मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में जहां आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें ईंट भट्ठा मजदूरों से भरी डीसीएम हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई जिससे आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं बाईक महिलाओं के बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराई। जिससे मोटरसायकिल सवार तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें लोगों ने चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया है। मजदूरों को लेकर गोरखपुर से उरई जा एक डीसीएम सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उधौली गांव के निकट हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गयी जिससे डीसीएम चालक आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें हॉइवे की एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार-मंगलवार बीती रात्रि गोरखपुर से उरई जनपद को ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने वाले मजदूरों एव उनके खच्चरों को लेकर जा रही डीसीएम नम्बर यूपी 83 एन 9100 सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उधौली गांव के निकट हॉइवे पर स्थित पक्के तालाब के किनारे पहले से खराब खड़े ट्रक नम्बर यूपी 21 बीएन 7196 के पीछे घुस गयी। दुर्घटना में डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डीसीएम चालक अरविन्द कुमार  पुत्र राम नरायन, क्लीनर मालिकचन्द्र  पुत्र पन्नालाल बुरी तरह जख्मीं हो गये। इसके अलावा डीसीएम में सवार मीराबाई  पत्नी शंकर, विमला  पत्नी भगवानदास, करन  पुत्र शंकर, रोहित  पुत्र शंकर  गंभीर रूप से घायल हो गये मौके पर पहुंची  पीनसी की एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना में खच्चरों के भी चोटे आयी है।
वहीं मंगलवार की भोर रामकुमार(28) पुत्र  झगरू अपने दो साथी रामकुमार पुत्र शिवराज व स्वामीदयाल पुत्र हनोमन के साथ एक ही बॉइक से  भिटरिया की ओर जा रहे थे। इसी समय अहमदपुर चैराहे के निकट हाईवे पार कर रही महिलाओं को बचाने कें चक्कर में गाडी अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई। जिसमे तीनो बॉइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची अहमदपुर पुलिस ने पीएनसी की एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।