कागजों पर भष्ट अधिकारियों ने असेना ग्राम पंचायत को घोषित कर दियाओडीएफ लेकिन गड्ढों में ढक्कन तक नही
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। योगी सरकार में नहीं सुधर रहे जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते गर्भवती गाय की शौचालय के गड्ढे में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जिले के पूर्व जिलाधिकारी ने असेना ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया था और शौचालय में गुणवत्ता के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन ब्लॉक बनीकोडर के भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई हीलाहवाली के कारण एक गाय की दर्दनाक मौत की घटना सामने है। जो गर्भवती भी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार असेना पूरे गोरियन पुरवा निवासी शौचालय लाभार्थी राम सिंह पुत्र राम समुझ के शौचालय के गड्ढे में पड़ोस के ही सत्यनारायण पुत्र जसवंत प्रसाद की गर्भवती गाय शौचालय के गड्ढे में गिरने से दर्दनाक मौत ब्लॉक बनीकोडर के भ्रष्ट अधिकारियों की करतूत आई सामने भ्रष्ट अधिकारियों ने कागजों पर ग्राम सभा असेना को ओडीएफ घोषित तो कर दिया। लेकिन जितने भी शौचालय बने हैं कोई भी शौचालय पूरी तरह दुरुस्त नहीं है। किसी शौचालय में अब तक गड्ढे में ढक्कन की व्यवस्था नहीं की गई है। इसी कारण से आज गौ माता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जितने भी शौचालय अब तक बने हैं। सभी शौचालय राम भरोसे हैं। गांव के ही महादेव संतोष कुमार लक्ष्मी प्रसाद अमरनाथ राम लखन लगभग सभी लाभार्थियों के शौचालय गड्ढों में ढक्कन नहीं है। लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने ओडीएफ घोषित कर दिया कुछ ऐसे ही शौचालय हैं जिस में गड्ढा तो है लेकिन शौचालय का पता नहीं है। अमरनाथ पुत्र हरसू प्रसाद के यहां गड्ढे तो बने हैं लेकिन शौचालय का कहीं नाम निशान तक नहीं गाय की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लेकिन मौके पर अब तक नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों में काफी रोष व्यक्त किया।
शौचालय के गड्ढे में गिरकर गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत