सपाईयों नेतरबेस अंसारी हत्याकाण्ड पर विरोध जताते हुए दिया ज्ञापन

बाराबंकी। सपा कार्यालय में प्रदेश आवाहन पर अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने झारखंड में हुए मॉबलिंचिंग पर जबरदस्त विरोध प्रकट करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सासंद प्रतिनिधि मो. सबाह की मौजूदगी में सपाईयों ने सीडीओ मेधा रूपम को ज्ञापन देते हुए इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून का प्राविधान कर उसपर सख्ती से अमल करने की मांग की।
तरबेस अंसारी हत्याकाण्ड पर विरोध जताते हुए सपा कार्यालय में बैठक दौराान जिला महासचिव अनिल यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं सरकार को कानून विरोधी लोगों के साथ सख्ती करनी होगी। सांसद प्रतिनिधि व सपा जिला उपाध्यक्ष मो सबाह ने इस घटना पर कहा कि झारखंड सहित देश भर में हो रहे मॉब लिंचिंग की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं सरकार को इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए। सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मो कय्यूम ने सपा कार्यकर्ताओं से इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब है मॉब लिंचिंग की घटनाओं से समाज भयभीत है।
 मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती मेधा रूपम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति जी से झारखंड की घटना की न्यायिक जांच, पीड़ित परिवार को मुआवजा व सख्त कानून बनाने की मांग की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मो कलीम, जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू, डॉ बब्लू मंसूरी, मो अलीम, मो फारुख, राशिद अंसारी, मंसूर खा प्रदेश सचिव, मो हसीब, फराज अहमद किदवई, मो अरमान, मो अहमद, मो आजम, मनोज कुमार वर्मा मन्नू, मो सलमान आदि लोग मौजूद रहे।