समाजवादी मज़दूर सभा ने लोहिया चौराहे पर क़ानून व्यवस्था को लेकर दिया धरना

प्रयागराज-प्रदेश मे बढ़ते अपराध,ध्वस्त क़ानून व्यवस्था और बेगुनाहों की हत्या के विरोध मे समाजवादी मज़दूर सभा ने लोहिया चौराहे के निकट धरना देकर योगी सरकार को जमकर कोसा।सुभाष चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर तानाशाही और हिटलरवादी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
समाजवादी पार्टी मज़दूर सभा के प्रदेश सचिव धनीराम यादव तथा ज़िलाध्यक्ष इन्द्रेश पुष्कर के संयुक्त नेतृत्व मे धरना दिया गया। प्रदेश मे आए दिन हो रही बेगुनाहों की हत्या,बदतर क़ानून व्यवस्था,पुलिस द्वारा बेगुनाहों व निरीह लोगों का फर्जी एन्काउन्टर और तानाशाही के खिलाफ बड़ी संख्या मे जुटे सपाईयों ने लोहिया मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त एक दिवसीय धरना। सपाईयों ने उत्तर प्रदेश सरकार को जंगलराज की संज्ञा से नवाज़ते हुए कहा की आए दिन प्रदेश के किसी भी शहर मे हत्या होना आम बात हो गई है।मज़दूर सभा के ज़िलाध्यक्ष इन्द्रेश पुष्कर ने आपातकाल की बरसी पर मज़दूर सभा द्वारा दिए गए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की वह राजनैतिक विरोधियों को हतोत्साहित करने के लिए उन पर अपराधिक मुक़दमे उन्की हत्या तथा पुलिस के द्वारा फर्ज़ी इन्काउन्टर करने जैसे तमाम तरीक़े अपना रही है जो आपातकाल के दौरान अपनाया गया था वही सब कुछ योगी सरकार मे अपने विरोधियों की आवाज़ को कुचलने के लिए अन्जाम दिया जा रहा है। धरना प्रदर्शन मे मृतक अधिवक्ता सुशील पटेल, अमर बहादुर मौर्य के परिवार को पचास पचास लाख का मुआवज़ा देने की मांग प्रदेश सरकार से की गई ।धरना प्रदर्शन में सै०इफ्तेखार हुसैन,रविन्द्र यादव,महबूब उसमानी,दान बहादुर,सै०मो०अस्करी,डॉ हरीनाथ सिंह,अभयराज यादव,प्रमोद भारतीय,भोला पासी,श्यामबाबू यादव,ईश्वर चन्द्र यादव,रविशंकर यादव,सुनील सिंह,राकेश यादव,प्रदीप कनौजिया,सुभाष यादव,राहुल,सुशील मौर्य,सौरभ यादव,आर बी पाल,अंकित पाल,अविनाश प्रजापति,महेन्द्र यादव,आकाश यादव आदि मौजूद थे।