सांसद ने स्कूल चलो अभियान में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

मसौली, बाराबंकी। ब्लाॅक मसौली स्थित सभागार में स्कूल चलो अभियान की बैठक में शिरकत करने पहुचे नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत सत्कार बीडीओ नफीसा खातून सहित तमाम उपस्थित गणमान्यों ने किया। वहीं आहूत बैठक में सांसद ने खण्ड विकास अधिकारी मसौली अलोक कुमार व नफीसा खातून एवं ब्लाॅक के समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह क्षेत्र में न सिर्फ विकास करवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे वरन अन्य परेशानियों पर भी आमजन के साथ सदैव तत्पर रहने के लिए वचन वद्ध रहेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद ने लोकसभा में प्रचण्ड जीत के लिए धन्यवाद देते हुए उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि जिस तरह जनपद की जनता ने मुझ पर विश्वास करके प्रचण्ड जीत दिलाकर संसद भेजने का काम किया है इस विश्वास को मैं कभी खोने नही दूंगा आप सभी के लिए हमारे द्वार हमेशा खुले हैं अगर कभी किसी को कोई दिक्कत हो तो वो हमे फोन कर सकता है और मैं जरूर उसकी सहायता करूँगा। न्याय व गरीबों के हक के लिए मैं आज तक लड़ता आया हूँ और आगे भी कभी मैं किसी को मायूस नही होने दूंगा। इसके बाद उन्होंने आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों से स्कूल चलो अभियान के बारे में चर्चा की और कहा कि गाँव में कोई भी बच्चा न छूटे जो स्कूल न जाता हो यह आप सभी लोंगों की जिम्मेदारी है इसका पालन आप लोग अवश्य करें । 
इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख मसौली, जिलाध्यक्ष पारख महासंघ सुशील रावत, उमेश चन्द्र मिश्रा, सांसद के निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत, आशुतोष अवस्थी, कुलदीप मिश्रा, अन्तरिक्ष रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबू लाल कनौजिया, मनीष मौर्या, हर्षित वर्मा, विष्णु मौर्या, पप्पू वर्मा प्रधान गुड्डू मौर्या, राजकुमार सोनी सहित तमाम प्रधान, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व् विकास खंड के समस्त कर्मचारी व अधिकारी तथा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।