रखरखाव में भ्रष्टाचार के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित, आमजन परेशान

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति फाल्ट के चलते नियमित न हो पाने के कारण रमजान के पवित्र माह में बिजली की आवाजाही से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। समस्या भी तब सामने है जब एक तरफ तो रोजे चल रहे हैं दूसरी तरफ कुदरत की मार भी भीषण गर्मी के रूप में कहर ढ़ा रही है। बिजली कटते ही लोगों को नर्क के सामान अनुभव पेश आ रहा है। 
बताते चलें कि प्रदेश सरकार 24 घण्ड़े बिजली आपूर्ती के दावे विधुत विभाग की लापरवाही व देखभाल में भ्रष्टाचार के चलते हवा हवाई साबित हो रहे हैं एक तरफ जहां सप्लाई नियमित बताई जाती है वहीं क्षेत्र में तमाम फाल्टों के चलते अक्सर कहीं न कहीं ब्रेकडाउन के कारण बिजली की आंख मिचैली जारी रहती है। जिसमें समय से बिजली आपूर्ति के  उपकरण न बदले जाना केवल कागजों मं बदलना, आपूर्ति तार के इर्दगिर्द पेड़ पौधों को छांटने में खर्च व अन्य देखभाल के नाम पर जो लाखों करोड़ों की रकम प्रति वर्ष विभाग को जारी होती है व भ्रष्टाचारियों के जेबों में जाकर गुम हो जाती है और मेंटेंनंस न होने के कारण आने वाली फाल्टों से एक तो बिजली घंटों गायब रहती है वहीं दूसरी तरफ ट्रिपिंग ज्यादा होने से उपभोक्ताओं के बिजली के तमाम उपकरण भी खराब हो जाते हैं। लेकिन इसका दर्द मोटी मलाई भ्रष्टाचार की काट रहे विभागीय से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिखलाई नहीं देता। वहीं कहीं रोजेदार अपनी धार्मिक प्रतिबद्धता के चलते कष्ट उठाने को इतनी भीषण गर्मी में कटौती के मद्देनजर मजबूर है तो कहीं लोगों की नींद अलग खराब होती है।