प्रतियोगियों ने रक्त- पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से की फरियाद

प्रयागराज . एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने एलटी ग्रेड के जारी करने तथा सत्यापन शुरू करने के लिए सुभाष चौक से मुख्यमंत्री को संबोधित करके रक्त पत्र लिखा! सुभाष चौक पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा! प्रतियोगी छात्रों ने रिजल्ट शीघ्र जारी करने के लिए जमकर नारेबाजी की तथा सरकार व आयोग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया! . मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान ने कहा कि 17 जून तक हाई कोर्ट के निर्णय का इंतजार करेंगे और उसके बाद सरकार व आयोग दोनों के विरुद्ध बृहद घेराव किया जाएगा!
अनिल उपाध्याय का कहना था कि कल पीसीएस जे का रिजल्ट आने के बाद आयोग के अधिकारों की वैधता और बढ़ गई है! क्योंकि यह परीक्षा हमेशा हाई कोर्ट की निगरानी में होती है! ध्यातव्य है कि इस परीक्षा की प्री तथा मेंस की बुकलेट व पेपर भी उसी प्रिंटिंग प्रेस में छापा गया था! जिसके खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल किया है! छात्रा अनुज्ञा द्विवेदी ने कहा कि अगर रिजल्ट व सत्यापन का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो छात्राएं भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को विवश होगी ! समर्थको में कुसुम यादव अभिलाषा नूर सबा रीमा यादव नितिन चौधरी रोहित सिंह नीतू विश्वकर्मा अनुपमा वर्मा बंदना चतुर्वेदी आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र.छात्राएं मौजूद रहे!