मेधावियों का हुआ विशेष सम्मान
मसौली, बाराबंकी। यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में दसवां एव कस्बे में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र अभिनव सिंह, जितेन्द्र कुमार, स्नेहलता व इंटरमीडिएट के छात्र रोहित कुमार यादव, बीबी खदीजा, मोहम्मद मुईद, स्नातक की छात्रा अजरा शाहीन, वसीमा बानो, बीबी जैनब, स्कूल प्रबन्धक प्रेमनरायन वर्मा, रामसजीवन मौर्य, रेहान वारसी, एखलाख अहमद, डॉ0 इब्राहिम को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद पप्पू यादव रुदौली व रक्षाराम यादव के बीच जवाबी बिरहा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हिसाल बारी किदवाई, ग्राम प्रधान रामसिंह यादव, अनिल कुमार वर्मा, मो- रफीक, इरसाद अंसारी, नितिन मौर्य, सुरेश चन्द्र मौर्य, राममिलन यादव, राम बहादुर यादव, संजीव कुमार वर्मा, रवि मौर्य, प्रेम नरायन यादव, जाहिद अली सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मेधावियों का हुआ विशेष सम्मान