मसौली पुलिस ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का अहसास

मसौली, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम मेन्था मण्डी मसौली चैराहे पर थाना मसौली पुलिस ने पैदल गस्त कर मेन्था व्यापारियों एव ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
     विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षको को निर्देशित कर सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त करने का आदेश जारी किया है। गुरुवार को थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह के संयोजन में उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गुलाम मसूद, हेड कॉन्स्टेबल रामदुलारे यादव, विक्रमाजीत यादव, प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मेन्था मण्डी मसौली चैराहे पर पैदल गस्त कर जहाँ सुरक्षा का अहसास दिलाया वही सन्दिग्ध लोगो से पूछताछ की। पुलिस के पैदल गस्त से मेन्था व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।