जनहित एकता संगठन की एक बैठक शहर के मोहल्ला जशवन्त नगर में अशोक वर्मा जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 जनहित एकता संगठन की एक बैठक शहर के मोहल्ला जशवन्त नगर में अशोक वर्मा जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में ककरिहा/जसवन्तनगर/राहतनगर/फजुल्लागंज/मझलेपुर/बनवा के नागरिक उपस्थित हुए बैठक को अशोक वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहल्ला ककरिहा/बनवा बीचों बीच आबादी में कचरा से बिजली उत्पादन फैक्ट्री भीषण गर्मी में चलने से आस-पास रह रहे नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है घरों में लगे नलों का पानी प्रदूषित हो रहा है चिमनी से निकलने वाले धूए से सॉस व कैसर जैसी अनेक बीमारियां शहर में फैल रही है उक्त सम्बन्ध में संगठन द्वारा लगातार आन्दोलन कर ज्ञापन सौते चले आ रहे है, शासन ने संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये 01 मई 2019 को प्रदूषण बोर्ड के डॉ0 रामकरन क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा जांच की गयी जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर कचड़ा फैक्ट्री के प्रबन्धक को पांच मानक 15 दिनों के अन्दर पूरा करने का आदेश दिया गया जिसमें कहा गया है कि फैक्ट्री के चारों ओर न्यूनतम 10 फिट की ऊची बाउण्ड्रीवाल कराने वायु एवं प्रदूषण को रोकने व अन्य बिन्दुओं पर समस्याओं का समाधान करने को कहा गया जिसकी एक कापी शिकायत करता अकबर शाह व फैक्ट्री के प्रबन्धक एवं जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी को प्रेषित की गयी है। चुनाव में प्रशासन व्यवस्थ होने के कारण अब तक की कोई भी मानक पूरे नही किये गये है कल संगठन के कई दर्जन कार्यकर्ता व नागरिक जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौप कर मांग करेगे यदि 15 जून तक समस्याओं का समाधान न कराया गया तो मजबूरन उक्त फैक्ट्री में स्थायी रूप से ताला बन्द कर आन्दोलन करेगें। संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह ने उपस्थित लोगों को आदेश की कापी पढ़ कर सुनाई तथा जोरदार प्रदर्शन भी किया। आदेश सुन्ते ही उपस्थित नागरिकों ने संगठन को बधाई देते हुए कहा कि अब लग रहा है कि फैक्ट्री में प्रशासन द्वारा हमेशा के लिए ताला लगाकर सीज कर देगा। प्रशासन द्वारा यदि कार्यवाही न की गयी तो हम लोगों के पास शासन द्वारा आदेश की कापी प्राप्त हो गयी है अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगे। यदि ताला बन्द करने के दौरान यदि कोई घटना घटती है तो समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन, बी0एन0 तिवारी फैक्ट्री प्रबन्धक की होगी।    


इस अवसर पर लक्षमी नरायण यादव, दिनेश बक्स सिंह, रामकुवर यादव लोक तंत्र सेनानी, सन्तराम, रामप्रताप, संजय वर्मा, शिवकुमार सिंह, सुरेशचन्द्र श्रीवास्वत, अर्जुन कुमार, मोहम्मद सलीम अंसारी, मोहम्मद असलम, करन शाह, फते मोहम्मद, विजय कुमार, बब्लू, मनीष त्रिपाठी, मनीष गौतम, रामचन्द्र आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।