जांच अधिकारियों को फर्जी मिली शिकायत, डीएम को भेजी जांच आख्या

टिकैतनगर, बाराबंकी। नगर में बन रहे कम्युनिटी सेंटर पर हुई शिकायत फर्जी निकली जांच के दौरान गाटा संख्या पर सेंटर के निर्माण की बात कही गई थी। वह गाटा संख्या की भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पाया गया। जांच करने आए अधिकारियों ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।
     नगर पंचायत टिकैतनगर में बस स्टॉप के पास नगर पंचायत द्वारा अपनी जमीन पर एक करोड़ 43 लाख की लागत से कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इस सेंटर का निर्माण विद्यालय की जमीन  पर होना बताकर किसी  आलोक रंजन पांडे सतनाम सेवा ट्रस्ट द्वारा एसडीएम सिरौलीगौसपुर शिकायत की गई थी।जिस पर निर्माण कार्य रोकवा दिया गया था। नगर पंचायत कार्यालय को नोटिस जारी की गई थी। जिसके जवाब में नगर पंचायत कार्यालय में निर्माण कार्य को सही बताते हुए जवाब भेजा था। एसडीएम ने मौके की पैमाइस के लिए टीम गठित की थी।शनिवार को मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पैमाइश की इस दौरान की गई शिकायत गलत पाई गई। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर  कार्यालय से  मौके की नाप और जांच के लिए  सीएससी अधीक्षक हेमंत गुप्ता अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कीर्ति सिंह व शिकायतकर्ता  को नोटिस भेजकर मौके कर  जांच के दौरान मौजूद रहने को कहा था। लेकिन शिकायतकर्ता काफी इंतजार के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। 
जिसके बाद तहसीलदार अखिलेश सिंह की अगुवाई में नायब तहसीलदार गौरव सिंह सहित टीम में शामिल लेखपालों ने मौके पर पैमाइश शुरू की। और दोनों रकबों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  की गाटा संख्या  320  हाई स्कूल  की गाटा संख्या 319 की नाप करवाई गई। जिसमें नाप के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री के अंदर ही हाई स्कूल  की जमीन रकबा संख्या 319 व इसके अलावा आबादी की भूमि पर भी स्वास्थ्य केंद्र के बने होने की बात सामने आई है। पैमाइश के दौरान पैमाइश के दौरान इन दोनों गाटा संख्या के अलावा स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री के अंदर आबादी की भूमि पर भी अस्पताल निर्मित है।