त्रिलोकपुर, बाराबंकी। कस्बा त्रिलोकपुर अज्ञात लोगों ने सुदीप गुप्ता घर के दरवाजे के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रात में सोए। सुबह होने पर देखा मोटरसायकिल गायब थी कोई चुराकर फरार हो गया था। काफी ढ़ंूढ़ने पर भी मोटरसायकिल का कुछ अता पता ना चला। बाईक न मिलने पर पीड़ित सुदीप गुप्ता ने थाना मसौली में बाईक चोरी होने की तहरीर देकर शिकायत की है। वहीं कस्बे में चोरी की घटना को लेकर कस्बावासियों में डरे व सहमे है। स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
घर के सामने से मोटरसायकिल चुरा ले गए चोर