फतेहपुर, बाराबंकी। दो गांवों में बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात। जहां एक गांव में घर में घुसकर बदमाशों ने जमकर लूटपाट करते हुए करीब दो लाख का माल ले उड़े। वहीं दूसरे गांव में खटपट की आवाज सुनकर उठे घर वालों ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर झोंक शिक्षामित्र जख्मीं कर दिया और सारा माल व नगदी लेकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस ने जानकारी मिलने पर मौका-ए-वारदात का जायजा लिया है। लेकिन अभी तक 24घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गंगोरा निवासी मोतीलाल पुत्र भगवत लाल के घर रविवार की रात्रि असलहे से लैस होकर बदमाशों ने रविवार सोमवार की रात में बरामदे में भरे भूसे के सहारे छत पर चढते हुए जीने से घर के अन्दर प्रवेश कर कमरे का ताला तोङकर अन्दर रखी 6000 नगदी, लगभग 65 किलों मेंथा आयल,1जौङी झुमकी सोने की, 3 जोङी पायल, 8 जोङी बिछिया, 1जोङी नथुनी, कपङे समेत लगभग दो लाख के माल पर हांथ साफ किया।
इसके बाद कूछ दूरी पर स्थित बिबियापुर गांव में शिक्षा मित्र राकेश(35) पुत्र रामनोहर के घर के दरवाजे में लगी कुण्डी को तोङने का प्रयास कर रहे थे कि खटपट की आवाज सुनकर राकेश जग गया और बदमाशों से भिङ गया। जिसे बदमाशों ने लाठी से राकेश के सिर पर वार कर दिया। जिससे राकेश वही गिर गया। राकेश ने दोबारा हिम्मत न हारते एक बदमाश को पकङ लिया। इतने में गांव के लोग दौङे तो बदमाशों ने असलहे से राकेश पर ताबङतोङ फायर झोक दिया। फायर चलने से गोली राकेश के पेट व घुटने पर लगी।
गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी अरविन्द वर्मा, एसएचआ मनोज शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया।
दो गांवों में बदमाशों ने मचाया उत्पात, गोली लगने से शिक्षामित्र जख्मीं लाखों की चोरी व लूट पर 24घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली