देश के सर्वांगीण विकास के लिए नागरिकों का स्वस्थ होना आवश्यक - सिद्धार्थनाथ विवि में चल रहा योग शिविर का समापन

मेरठ । चौधरी चरण विवि के खेल मैदान पर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के तत्वावधान में चला रहा सात दिवसीय योग शिविर को शुक्रवार को समापन हो गया। योग शिविर के अंतिम दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी सिद्धार्थ नाथ ने समापन समारोह में कहा कि किसी भी देश के सर्वागीण विकास के लिये नागरिकों का स्वस्थ्य होना आवश्यक है। योग के माध्यम से न केवल स्वस्थ्य रहा जा सकता है। बल्कि योग मानसिक रूप से मनुष्य सुदृढ प्रदानकरता है।
योग शिविर में आये जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया योग के महत्व को समझ कर हमारा अनुसरण कर रही है।मैं स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद चाहता हॅू कि आप इतने स्वस्थ हो कि हमारे अस्पतालों में न आना पडे और यह कार्य योग द्वारा ही सम्भव हो सकता है।
चौ चरण सिंह विवि के कुलपति प्रो एन के तनेजा ने कहा कि योग एवं प्राणयाम हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। योग के माध्यम से कार्य क्षमता के विकास के साथ-साथ उसकी सकारात्मकता को भी बल मिलता है।सात दिन चले इस योग शिविर में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया है ।मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूॅ किआप की निरन्तरता इस बात का परिचायक है कि योग से लाभ प्राप्त हो रहा है।उन्होंने सभी योग साधकों से अपील करते हुए कहा कि आप इस निरन्तरता को बनाये रखें।विवि मानव संसाधन विकास के साथ-साथ समाज उपयोगी इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ दर्शन लाल अरोडा ने कहा कि योग को तीन भागों मे ंबांटा जा सकता है। ज्ञान योग, भक्ति योग व कर्म योग।इन तीनों का एक साथ होना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि मैं अनेको लोगों से मिला हॅू जिन्होंने योग के माध्यम से असाध्य रोगो ंको भी ठीक किया है।
इससे पूर्व स्वामी महाराज ने कई योग क्रियाये सम्पन्न करायीं जिनमें मुख्य रुप से मृदुकृपालभाति, मृदुभृतशिका, मृदुअनुलोम विलोम,कपोतउज्जयी, शलभ आसन, मण्डूकआसन, अग्निशारक्रिया,ताडासन, सूर्यनमस्कार, चन्द्र एवंसूर्यभेदीप्राणयाम,वंहास्य आसन के साथ योग शिविर की समाप्ति की । योगासन कराते हुए स्वामी ने बताया कि मनुष्य को अपने जीवन में संतुलन बनाना आवश्यक है। यदि आप अपने आपको स्वस्थ रखना चाहते है तो भोजन का भी संतुलन आवश्यक है। स्वामी ने सभी योग साधकों से अपील की कि वह कम से कम सांय का भोजन छोड दे।इसमे ंभी विशेषकर अन्नका सेवन न करें।इसका परिणाम अत्यन्त लाभकारी होगा।
योग शिविर में योग शिविर के समापन के अवसर पर सतेन्द्रभराला, मीनक्षीभराला, आलोक सिसौदिया, दुष्यन्त चौहान, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रोअशोक चौबे,प्रो योगेन्द्र सिंह, प्रो आलोककुमार, आभा ढिल्लन, अभिषेक, डॉ योगेन्द्र शर्मा, मनीष सिंह , दिगपाल सिंह आदि गणमान्य लोगों के साथ-साथसैकडोंकी संख्या मेंलोगउपस्थितरहे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले को मिली 12 नयी 108 एंबुलेंस की की सौगात
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री व प्रभारी सिद्धार्थ नाथ ने स्टेडियम में हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
मेरठ । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को मेरठ को 12 नयी 108 एंबुलेंस की सौगात मिली। प्रदेश के स्वास्थ्य व प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ ने कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडिम में सभी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 12 नयी एंबुलेंस मिलने सेअब मरीजों को अस्पताल ले जाने में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को परेशानी नहीं होगी। जिले में पहले से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को अस्पतालए पीएचसी व सीएचसी तक पहुंचाने के लिये 25 एंबुलेंस 108 व 38 एंबूलेस 102 चल रही है। 12 नयी 108 एंबुलेंस मिलने से इनकी संख्या 37 हो गयी है।
इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले सरकार इसपर कार्य कर रही है। आयुष्मान, अंतरा, मातृवंदना ,टीबी योजनाओं को जनता के लिए चलाया जा रहा है। योजनाओं का बाकायदा प्रचार व प्रसार शहर व देहात में कराया जा रहा है। स्वाथ्य विभाग की वैनों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जा रही है। योजनाओं की पारदर्शिता बनाये रखने के लिये योजनाओं को ऑन लाइन पंजीकरण किया जा रहा है। जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सके। इससे काफी हद तक फर्जीवाड़े पर रोक लग सकी है। योग दिवस पर उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग की शिक्षा लेकर उसे अपनाने में लग गया है। अभी युवा वर्ग का योग से जुडऩा बाकी है। वर्तमान समय में भाग दौड़भऱी जिंदगी में स्वस्थ काया के लिये योग रामबाण साबित हो सकता है।
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व वेलनेस सेंट्ररों पर योग दिवस मनाया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर योग दिवस मनाया गया । इस दौरान के योग गुरुओं ने सर्वागासन, प्रणायाम,चक्रासन, भुजंगासन, पर्वतासन, शंख प्रक्षालन ,मकरासन, आदि योग कराये। योग शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सीएमओ डा. राज कुमार ने कहा कि अगर मनुष्य को स्वस्थ्य रहना है तो योग अवश्य ही करना चाहिय। दवा कुछ समय तक तो बीमारियों को दूर कर सकती है। लेकिन बीमारियों से छुटकारा पाना है तो लगातार योग करना जरूरी है। योग से अपनी काया को सुडौल बना सकते हैं।