टिकैतनगर, बाराबंकी। क्षेत्रीय राजनीति के पुरोधाओं में से एक व दशकों तक ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराही निवासी चन्द्रभूषण सिंह की लम्बी बीमारी के चलते सोमबार को दोपहर बाद लगभग दो बजे मृत्यु हो गयी। श्री सिंह के निधन से क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गई और उनके अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय के राजनीतिज्ञों व गणमान्यों का तांता लग गया।
चन्द्र भूषण सिंह तीन दशक से अधिक समय तक ग्राम पंचायत सराही के ग्राम प्रधान रहे तथा कई बार क्षेत्र पंचायत सराही तथा बघौली के क्षेत्र पंवचायत सदस्य रहे। स्वर्गीय सिंह न केवल ग्राम पंचायत मे बल्कि ब्लाक पूरेडलई व दरियाबाद विधान सभा में चर्चित प्रतिष्ठित थे लगभग चार दशक तक वे हडाहा के राजा राजीव कुमार सिंह के भी करीबी थे। दो माह से अधिक समय से बीमारी के बाद सोमवार को तकरीबन दो बजे उन्होंने अंतिम सांसे लेते हुए चिर निद्रा में लीन हो गये। उनकी मौत से क्षेत्रीय राजनीति की अपूर्णनीय छति हुई है जिसे पूरा करना कठिन है।उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया।
उनको अंतिम विदाई देने के समय विधायक सतीष चन्द्र शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा पूर्व कृषि राज्य मंत्री व दरियाबाद विधान सभा के पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह तथा उनके पुत्र रितेश कुमार सिंह, रिंकू भैया, समरजीत सिंह, विनोद, स्वतंत्र सिंह, सुधीर सिंह, कमलकांत द्विवेदी, अमर बहादुर सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, लवकुश शर्मा, हरीश द्विवेदी, राकेश शुक्ला सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
चंद्रभूषण सिंह के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर