बाराबंकी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 अंतर्गत 53बाराबंकी(अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा नियुक्ति व्यय प्रेक्षक आशुतोष कुमार सिंह सोमवार 17 जून को जनपद आयेंगे। व्यय प्रेक्षक के प्रवास कार्यक्रम अंतर्गत अधिकारियों, र्कचारियों को जिला प्रशासन द्वारा नामित किया गया है, जिनमें से लाइजन आफिसर अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधियाॅ मनोज कुमार वमार्, तथा अधि.अभि. निर्माण खण्ड उ.प्र. जल निगम के आशुलिपिक अनिल कुमार है। अपर जिलाधिकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया है कि व्यय प्रेक्षक से प्राप्त निर्देशानुसार विभिन्न सूचनायें एकत्र करने एवं उनके साथ रहने और उनसे सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थायें समय से कराना सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक का जनपद आगमन सोमवार 17 को