बिजली कटौली को लेकर भाकियू आंदोलन की राह पर

बाराबंकी। जिले की बदहाल हुई विद्युत व्यवस्था से आम जन मानस में फैले आक्रोश को देखते हुए भाकियू ने आंदोलन का ऐलान किया है। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि एक सप्ताह में यदि विजली व्यवस्था न सुधरी तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही जनपद की विजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । एक तरह जहां भीषण गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विद्युत व्यवस्था ने आम जनता का जीना दुस्वार कर रखा है । यह हाल तब है जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। हद तो तब हो जाती है कि जिले में विजली का कोई रूटीन ही नही है कि विजली कब आएगी  और कब बिजली जाएगी, इसका पता विभागीय लोगो को भी नही होता। सरकार का 18 घण्टे विजली सप्लाई का वादा महज दिखावा होकर रह गया है।
भाकियू के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी विजली व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है। एक सप्ताह में जिला प्रशासन यदि उक्त समस्या का संज्ञान नही लेता है तो आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है। जिला मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिन्कू ने बताया कि भाकियू का 16 जून से तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार में आयोजित हो रहा है। उसके बाद आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।