भाजपा अध्यक्ष ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज का निरीक्षण  निरीक्षण में मिली आने को खामियां 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज का भाजपा मंडल अध्यक्ष  उत्तम वर्मा, महामंत्री संत शरण मौर्य द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  जानकारी के अनुसार बहुचर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज मे व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में लगातार समाचारपत्रो मे प्रकाशन एवं क्षेत्र पंचायत की बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश कुरील का उपस्थित ना होना सदन में चिकित्साधिकारी के प्रति सदस्यों में व्याप्त रोष को देखते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा को जांच के लिए निर्देशित  करते हुए 1 सप्ताह में कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। 
मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनेकों खामियां। इमरजेंसी रूम एवं प्रसूता वार्ड पर के बेडों पर कोई चादर नहीं थी। केंद्र पर 2 संविदा चिकित्सक सहित 9 चिकित्सक उपलब्ध हैं इस संबंध में जब चिकित्सा अधीक्षक ओमप्रकाश कुरील से जानकारी की गई। तो उन्होंने बताया मौजूदा समय में मात्र 4 चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध है शेष चिकित्सक विभिन्न कारणों से अवकाश पर हैं। भवन सहित परिसर में भीषण गंदगी मिलने पर बताया गया कि मात्र 2 सफाईकर्मी है। परिसर सहित भवन में व्याप्त गंदगी के साम्राज्य पर एक सफाईकर्मी से जानकारी करने पर उसने अपना नाम ना छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि जब से अधीक्षक साहब ने कार्यभार ग्रहण किया है तब से सफाई करने के लिए उसे मात्र एक फूल झाड़ू प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में घास नालियां भवन के बाहर परिसर में सफाई कैसे संभव है? सफाई के लिए फावड़ा ठेलिया झाड़ू बांका हंसिया जैसे औजारों की आवश्यकता पड़ती है। जो मुहैया नहीं कराई गईं। जिसके चलते ही इमरजेंसी रूम प्रसूता रूम के पीछे चिकित्सक आवासों के पीछे टीवी चिकित्सक के सहन आदि स्थानों पर भीषण गंदगी बनी हुई है। 
जानकारी में यह भी आया किसी उच्चाधिकारी के आगमन की सूचना पर  बेड  पर चादर डाल दी जाती है। आवश्यक दवाओं का टोटा बना हुआ है। कुछ आशा बहुओं ने दबी जुबान से बताया कि बिगत एक वर्ष् सेउन्हे भुगतान नही प्राप्त हो रहा हैं जल्द भुगतान हेतु स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर अन्य संबंधित लोगों द्वारा मोटी रकम की मांग की जाती है। रकम न करने पर उन्हें बार-बार दौड़ाकर परेशान किया जाता है। यहाँ तक की केंद्र पर फिनायल एवं ब्लीचिंग पाउडर तक साफ-सफाई के लिए अर्से से उपलब्ध नहीं है। स्थिति देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत संचालित उप केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की वास्तविक तस्वीर क्या होगी? 
नेता द्वेय द्वारा केंद्र की वास्तविक तस्वीर को देखकर  क्षोभ प्रकट करते हुए बताया कि बदतर स्थिति की जानकारी जल्द ही विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत को दी जाएगी। सुधार ना होने पर संगठन स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी बदहाली की जानकारी देने में गुरेज नहीं करेगा।